नई दिल्ली। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले आठ दिन तक मुंबई में बायो-बबल में रहेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों के मुंबई पहुंचने से पहले उनके घर पर ही कोरोना (CORONA) जांच की व्यवस्था की है। ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड जाने वाले परिजनों को भी जांच करवाना जरूरी होगा।
WTC फाइनल : जाऩिए, भारत और न्यूजीलैंड में से किसका पलड़ा भारी
तीन RT-PCR टेस्ट और सप्ताहभर का आइसोलेशन जरूरी
BCCI ने मुंबई में रहने वाले कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे सहित अन्य खिलाड़ियों को इस शर्त पर एक सप्ताह के क्वारैंटाइन में छूट देने का निर्णय किया है, कि वे अपने घर में ही आइसोलेशन में रहेंगे। वे घर के बाहर नहीं जा सकेंगे। इंग्लैंड रवाना होने से पूर्व सभी खिलाड़ियों और उनके साथ जाने वाले परिजनों के तीन RT-PCR टेस्ट और सप्ताहभर का आइसोलेशन होना जरूरी है।
इंग्लैंड दौरे के बाद संन्यास लेंगे न्यूजीलैंड के Bj Watlin
कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही मिलेगी होटल में एंट्री
भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन शहर के द एजीस बाउल में खेला जाएगा। IPL में कोरोना संक्रमण से सबक लेते हुए BCCI इंग्लैंड रवाना होने से पूर्व खिलाड़ियों को बायो-बबल में रखना चाहती है। इसलिए टीम में शामिल सभी खिलाड़ी 19 मई से मुंबई में क्वारैंटाइन होंगे। खिलाड़ियों को मुंबई में 48 घंटे पहले की टेस्ट रिपोर्ट पेश करनी होगी। नेगेटिव होने के बाद ही वे होटल में प्रवेश कर पाएंगे।
Italian Open: दूसरी बार भिड़ेंगे नडाल और सिनेर
कोवीशील्ड को ही दी प्राथमिकता
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सहित टीम में शामिल 90 प्रतिशत खिलाड़ियों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। भारतीय टीम 3 महीने तक इंग्लैंड में रहेगी। ऐसे में पहला डोज ले चुके खिलाड़ियों के लिए दूसरे डोज की व्यवस्था BCCI इंग्लैंड में ही करेगा। BCCI ने खिलाड़ियों को पहले ही कह दिया था कि कोवीशील्ड का ही वैक्सीन लगवाएं। ताकि इंग्लैंड में दूसरा डोज कोवीशील्ड का लगवाया जा सके।