30 सितंबर को नहीं होगी BCCI की वार्षिक आम बैठक , जानिए वजह

0
410
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की इस साल 30 सितंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक नहीं होगी। BCCI के सचिव जय शाह ने बोर्ड की सालाना आम बैठक को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते बोर्ड द्वारा यह फैसला लिया गया है। इसकी सूचना बीसीसीआई से सम्बद्ध सभी बोर्ड्स को दे दी गई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आगे कहा कि सालाना आम बैठक की जैसे ही तारीख तय होगी तो इससे बोर्ड के सदस्यों को अवगत करा दिया जाएगा।

Tokyo Paralympics: भाविना पटेल को फाइनल में पहुंचने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

बैठक आयोजित करने की अवधि बढ़ाई

कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से तमिलनाडु सरकार ने अपने जीओ नंबर 96 दिनांक 30 जून 2021 तमिलनाडु सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1975 के तहत एक पंजीकृत सोसायटी के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए वार्षिक आम बैठक आयोजित करने की अवधि तीन महीने सितंबर 2021 से लेकर दिसंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दी है।

Andre Russell ने CPL इतिहास में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, तोड़ा यह रिकॉर्ड

पिछले साल की बैठक 24 दिसम्बर को हुई थी

BCCI सचिव जय शाह ने लिखा, इसके मद्देनजर आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई की 30 सिंतबर 2021 तक वार्षिक आम बैठक नहीं होगी, हम आपको होने वाली सालाना बैठक की तारीख के बारे में सूचित करते रहेंगे। बीते साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 89वीं सालाना आम बैठक 24 दिसंबर को हुई थी।

Ind vs Eng: Rohit Sharma ने तोड़ा कपिल देव का यह खास रिकार्ड

19 सितंबर से शुरू होगा IPL का दूसरा चरण 

इस साल IPL 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। इसके बाद टी-20 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा। 2021 टी-20 विश्व कप की मेजबानी का अधिकार भारत के पास है। लेकिन देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इसे BCCI ने यूएई और ओमान शिफ्ट कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here