जय शाह बने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष

0
984
Advertisement

नई दिल्ली। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में अब भारत का दबदबा देखने को मिलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह एसीसी के नए अध्यक्ष बन गए हैं। जय शाह ने नजमुल हसन की जगह ली। BCCI के सचिव जय शाह को शनिवार को सर्वसम्मति से एसीसी का अध्यक्ष चुना गया। शाह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन पापोन की जगह लेंगे।

BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने ट्विटर पर इस खबर को साझा किया। धूमल ने लिखा कि एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष बनने के लिए जय शाह को बधाई। मुझे यकीन है कि एसीसी आपके नेतृत्व में नई ऊंचाइयां छुएगा और पूरे एशियाई क्षेत्र के क्रिकेटरों को फायदा होगा। सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं। एसीसी के पास एशिया कप टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी होती है।

ACC की एजीएम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “मैं इस सम्मान को स्वीकार करता हूं और बीसीसीआइ में मेरे सम्मानित सहयोगियों को मुझे नामित करने और मुझे इस पद के योग्य मानने के लिए धन्यवाद देता हूं। एशिया क्षेत्र में खेल को व्यवस्थित करने, विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए मैं समर्पित भावना के साथ काम करूंगा। एसीसी कुछ सबसे बड़े क्रिकेट खेलने वाले देशों में स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता को बढ़ावा देता है। साथ ही एशिया में क्रिकेट में सक्रिय कुछ छोटे देश भी हैं, जिन्हें मदद की जरूरत है।” BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शाह को बधाई दी।

Syed Mushtaq Ali Trophy में खिताबी भिड़ंत आज

BCCI के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत खराब होने की वजह से जय शाह ही बोर्ड का पूरा कामकाज देख रहे हैं। उनकी ही देखरेख में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का सफल आयोजन हुआ। अब बोर्ड ने विजय हजारे टूर्नामेंट कराने का भी फैसला लिया है। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भी भारत में ही खेला जाना है।

एशियाई ऑनलाइन Shooting चैंपियनशिप में टाॅप पर भारत

कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में होने वाले एशिया कप को इस साल जून के लिए स्थगित कर दिया गया। पाकिस्तान को शुरुआत में टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी, लेकिन अब इसका आयोजन श्रीलंका या बांग्लादेश में हो सकता है। जय शाह एसीसी के अध्यक्ष बनने वाले सबसे युवा हैं। इस मामले में उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया है। महज 32 साल की उम्र में उन्होंने अध्यक्ष पद की कमान संभाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here