Women’s T20 World Cup: भारत नहीं करेगा मेजबानी, ICC का प्रस्ताव ठुकराया

0
687
BCCI reject ICC proposal to host Women's T20 World Cup 2024
Advertisement

नई दिल्ली। Women’s T20 World Cup: भारत इस साल होने वाले विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करेगा। बीसीसीआई ने इस संबंध में आईसीसी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होना है। ICC को किसी भी हालत में 20 अगस्त तक मेजबान देश के नाम पर निर्णय लेना है। लिहाजा अब उसे नए सिरे से कवायद करनी होगी।

BCCI के 3 अक्तूबर से 20 अक्तूबर के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता की मेज़बानी से पीछे हटने के बाद आईसीसी के पास सीमित विकल्प बचे हैं। अब इस आयोजन की जिम्मेदारी श्रीलंका और यूएई में किसी को दी जा सकती है।

IND vs SL वनडे सीरीज के पहले मैच में अंपायरों से हुई थी ये बड़ी गलती

इस कारण किया बीसीसीआई ने इनकार

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत में कहा, ’उन्होंने (आईसीसी) हमारे सामने विश्व कप की मेज़बानी का प्रस्ताव रखा था। लेकिन मैंने साफ़ तौर पर मना कर दिया, हमारे यहां ये समय बरसात का है और उससे अहम है कि अगले साल हमें ही Women’s ODI World Cup की मेज़बानी करनी है। मैं किसी को भी ग़लत संदेश नहीं देना चाहता कि हम लगातार दो विश्व कप की मेज़बानी करना चाहते हैं।’

बांग्लादेश में होना था विमेंस टी20 वर्ल्ड कप

दरअसल, 2024 Women’s T20 World Cup का आयोजन बांग्लादेश में होना था। लेकिन उससे पहले ही बांग्लादेश में शुरू हुई हिंसा और सरकार विरोधी आंदोलन के कारण हालात बदल गए। वहां हो रही हिंसा और अस्थिरता के चलते ही आईसीसी बांग्लादेश की जगह किसी और को मेज़बानी देने पर विचार कर रही है। पहली पसंद के तौर पर भारत पर नजर थी क्योंकि भारत को इस आयोजन के लिए कोई अतिरिक्त तैयारी नहीं करनी पड़ती। लेकिन बीसीसीआई ने इससे साफ इनकार कर दिया।

Duleep Trophy 2024: टीमों का ऐलान, नहीं खेलेंगे रोहित और कोहली, श्रेयस अय्यर-ईशान की वापसी

हालातों पर आईसीसी की नजर

आईसीसी के एक अधिकारी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि बांग्लादेश की स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और सभी विकल्प खुले रखे गए हैं। आईसीसी के एक बयान में कहा गया था, ’हम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी), उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के साथ समन्वय में वहां हो रही गतिविधियों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा और भलाई है।’

मेजबानी बचाने की कोशिश

वहीं दूसरी ओर इस तमाम कवायद के बीच बांग्लादेश में नई बनी अंतरिम सरकार भी Women’s T20 World Cup की अपनी मेजबानी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन बीसीबी के सामने सबसे बड़ा संकट है कि देश के हालातों के चलते इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत सहित कई क्रिकेटिंग नेशंस ने वहां की यात्रा को लेकर चेतावनी जारी कर रखी है। इसके अलावा बीसीबी और भी संकटों से जूझ रही है। बीसीबी के अध्यक्ष और पूर्व खेल मंत्री नजमुल हसन 5 अगस्त को अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से कार्यालय से बाहर हैं। कई बोर्ड निदेशक, जिनके राजनीतिक संबंध हैं, वह भी संपर्क में नहीं हैं।

BCCI ने बदला बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल

पाकिस्तान दौरे पर है बांग्लादेश की पुरुष टीम

बांग्लादेश की पुरुष टेस्ट टीम इस समय दो मैचों की सीरीज़ के लिए पाकिस्तान दौरे पर है। बांग्लादेश में आंदोलन के कारण अभ्यास बाधित होने के बाद वे प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान पहुंच गए। बांग्लादेश की पुरुष टीम अगले महीने दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करने वाली है। बांग्लादेश के भारत दौरे को लेकर शाह ने कहा, ’हमने उनसे (बांग्लादेश अधिकारियों से) बात नहीं की है। वहां एक नई सरकार ने कार्यभार संभाला है। वे हमसे संपर्क कर सकते हैं या फिर मैं उनसे संपर्क करूंगा। बांग्लादेश श्रृंखला हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’