BCCI का राज्य क्रिकेट संघों के अधिकारियों को आमंत्रण, IPL का फाइनल मैच का लें आनंद

0
518
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे क्वालिफायर और फाइनल मुकाबले के लिए प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों और सचिवों को आमंत्रित किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अधिकारियों को लिखा कि यह मुलाकात का सही समय है।

PCB के CEO पद से वसीम खान ने दिया इस्तीफा

BCCI ने बनाया यह कार्यक्रम 

BCCI सचिव शाह ने पत्र में लिखा, ‘दूसरे क्वालिफायर के लिए शारजाह में मिलते हैं। उसके बाद फाइनल के लिए दुबई में। हमने आपके लिए कार्यक्रम बनाया है और मेरी टीम यह सुनिश्चित करेगी कि आपका प्रवास सुखमय हो।’ शाह ने यह भी कहा कि IPL के बाकी मैच यूएई में होने से खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की तैयारी का मौका मिल गया, जो 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाना है।

Chicago Tennis Classic: क्लिस्टर्स को हेश सुइ वेई ने दी शिकस्त 

IPL के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा 

इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की संचालन समिति ने लीग चरण के आखिरी दो मैचों को एक ही समय पर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे आयोजित करने का फैसला किया था। आम तौर पर डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) का एक मुकाबला दोपहर बाद और दूसरा शाम को खेला जाता है। अब तक के नियमों के मुताबिक दोपहर का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 बजे शुरू होता है, जबकि दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाता है।

Manny Pacquiao ने बॉक्सिंग से लिया संन्यास, राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की है योजना

अनुचित लाभ को रोकने के लिए किया फैसला

किसी भी टीम के अनुचित लाभ को रोकने के लिए दोनों मैच शाम में एक साथ खेले जाएंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘आईपीएल के इतिहास में पहली बार ‘वीवो आईपीएल 2021’ प्लेऑफ से पहले के आखिरी दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे।  कार्यक्रम के मुताबिक अंतिम दो मैचों में से एक में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस और दूसरे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है।

15 अक्टूबर होगा फाइनल मैच 

IPL 2021 का दूसरा चरण यूएई में चल रहा है और प्लेऑफ मुकाबले जल्दी ही शुरू होंगे। 10 अक्टूबर को पहला क्वालिफायर, 11 को एलिमिनेटर और 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here