BCCI ने की नए कप्तान और टीम इंडिया की घोषणा 

0
292
Advertisement

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से टीम का ऐलान किया है। इसके साथ ही BCCI ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा भी कर दी है। चयन समिति ने इंडिया ए के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान किया है।

जानिए, Glen Maxwell ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से क्यों किया मना

टी20 प्रारुप के कप्तान होंगे रोहित शर्मा 

BCCI ने रोहित शर्मा को टी20 प्रारूप की कमान सौंपी है, क्योंकि विराट कोहली ने टी20 विश्व कप से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वे इस मेगा इवेंट के बाद इस प्रारूप की कप्तानी नहीं करेंगे। ऐसे में बोर्ड को रोहित शर्मा को टी20 क्रिकेट के लिए फुल टाइम कप्तान घोषित करना पड़ा है, जबकि ओपनर केएल राहुल को टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपी गई है। केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया के उपकप्तान थे।

ICC : Asif Ali अक्टूबर महीने के बेस्ट खिलाड़ी पुरस्कार के लिए चुने गए, इन दिग्गजों को पछाड़ा

इन खिलाड़ियों को दिया आराम

बल्लेबाज विराट कोहली के अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी मई के आखिर में इंग्लैंड दौरे पर गए थे और इसके बाद से ज्यादातर समय इनको बायो-बबल में रहना पड़ा है। यही वजह है कि इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

Lindores Abbey Blitz Chess Tournament : भारत के अर्जुन ने तीसरा स्थान हासिल किया

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान) रितुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर) सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, युजवेंद्रा चहल, आवेश खान, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर,मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी टीम की घोषणा 

चयन समिति ने इंडिया ए के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान किया है। इंडिया ए को साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीन 4-4 दिवसीय मैच खेलने हैं। इस टीम के कप्तान प्रियंक पांचाल हैं। इस टीम का हिस्सा पृथ्वी शा भी होंगे।

इंडिया ए टीम

प्रियंक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शा, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल और अर्जन नागसवाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here