BCCI: अजीत आगरकर करेंगे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन, चीफ सलेक्टर की रेस में सबसे आगे

0
91

मुंबई। BCCI: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में तीन महीने का ही वक्त बाकी है। टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। सब टीमें अब इसकी तैयारियों में जुट जाएंगी। भारतीय टीम भी अलग नहीं है। टीम इंडिया भी इस टूर्नामेंट से पहले कई मैच खेलेगी, जिसके बाद ही वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का सेलेक्शन होगा। हालांकि बीसीसीआई के सामने टीम के सेलेक्शन से पहले एक और सेलेक्शन का मसला है। ये है चीफ सेलेक्टर। इसके लिए तलाश जारी है और इस रेस में एक बार फिर अजीत आगरकर का नाम सामने आ गया है।

Duleep Trophy: आईपीएल के शेर यहां हुए ढेर, पहली पारी में नाकाम साबित हुए रिंकू सिंह

4 महीनों से खाली है मुख्य चयनकर्ता का पद

पिछले 4 महीनों से BCCI की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी में मुख्य चयनकर्ता का पद खाली है। चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से ही इस पोस्ट पर कोई और नियुक्ति नहीं हुई है। पांच सदस्यों वाली ये सेलेक्शन कमेटी सिर्फ 4 सेलेक्टर्स के साथ ही काम कर रही है। हाल ही में बीसीसीआई ने इस जगह को भरने के लिए एप्लिकेशन मंगवाई थीं।

Ashes 2023: स्टीव स्मिथ का लॉर्ड्स में डबल धमाल, फैब-4 में की एंट्री

दो साल बाद फिर रेस में आगरकर

अब खबरें आ रही हैं कि पांचवें सेलेक्टर के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत आगरकर का नाम सबसे आगे है। ऐसा माना जा रहा है कि BCCI द्वारा कमेटी के इस नये मेंबर को ही चीफ सेलेक्टर बनाया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से इसको लेकर अलग-अलग अटकलें भी लगाई गई हैं, जिसमें स्टार ओपनर वीरेंद्र सहवाग का नाम भी चल रहा था। अब समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि मुंबई से आने वाले पूर्व भारतीय पेसर आगरकर ये रोल हासिल कर सकते हैं। 45 साल के इस दिग्गज पेसर का नाम दो साल पहले भी इस पोस्ट के लिए चल रहा था।

ICC Rankings: सिकंदर और पूरन ने लगाई लंबी छलांग, World Cup Qualifier में जारी है जबरदस्त प्रदर्शन

अनुभव और रुतबा करेगा मदद

आगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट में 58 विकेट हासिल किये थे, जबकि 191 वनडे मैच में 288 विकेट हासिल किये। इतना ही नहीं, 4 टी20 मैच भी उन्होंने खेले। वह 2007 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे। अगरकर का लंबा इंटरनेशनल करियर चयन में अहम भूमिका निभा सकता है। BCCI किसी ऐसे शख्स को नियुक्त करने की कोशिश कर रहा है, जो टीम मैनेजमेंट में शामिल दिग्गजों के साथ बराबरी रुतबा रख सके। जो वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के चयन और आने वाले वक्त में बदलाव के लिए अहम होगा।

TNPL 2023 में वॉशिंगटन सुंदर का धमाल, अपनी टीम को जितवा दी हारी हुई बाजी

30 जून तक आवेदन, एक जुलाई को हो सकते है इंटरव्यू

इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून है, जिसके बाद 1 जुलाई को इंटरव्यू होने की उम्मीद है। ये इंटरव्यू BCCI द्वारा गठित तीन सदस्यों वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी लेगी, जो सेलेक्टर्स के अलावा भारतीय टीमों के लिए कोच का चयन भी करती है। इससे पहले हालांकि, सीएसी शुक्रवार 30 जून को भारतीय महिला टीम के लिए हेड कोच के दावेदारों के इंटरव्यू भी करेगी। इस पोस्ट की रेस में मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज अमोल मुजूमदार और भारतीय टीम के ही पूर्व कोच तुषार अरोठे शामिल हैं। इनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन लुइस भी दावेदार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here