नई दिल्ली। Bangladesh vs Australia: क्रिकेट जगत में सबसे बड़ा उलटफेर हुआ है। बांग्लादेश ने टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर दिया है। सीरीज के तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हरा दिया है। इस तरह बांग्लादेश ने दुनिया की सबसे मजबूत मानी जाने वाली टीम के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज 3-0 से जीतकर इतिहास रच दिया है।
ICYMI Bangladesh claimed their first series win over Australia in any format, defending 127 in the third T20I! 👏#BANvAUShttps://t.co/8zvhkO215e
— ICC (@ICC) August 7, 2021
बांग्लादेश ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज (Bangladesh vs Australia) जीती है। पहली बार ऐसा हुआ है जब बांग्लादेश ने किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन मैचों में हराया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 विकेट पर 117 रन ही बना पाई।
Tokyo Olympics: भारतीय महिला Hockey टीम के Coach ने दिया इस्तीफा
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक बार फिर मिचेल मार्श ने 51 रनों की पारी खेली लेकिन ये ऑलराउंडर एक बार फिर टीम को जीत नहीं दिला सका। एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 97 रन पर 3 विकेट गंवाकर आसानी से मैच जीत रही थी लेकिन मिचेल मार्श के आउट होने के बाद बांग्लादेश के स्पिनरों ने मैच अपनी ओर मोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर जीता हुआ मुकाबला हार गया। बांग्लादेश के टी20 कप्तान महमदुल्लाह को 52 रनों की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
BANGLADESH WIN THEIR FIRST SERIES AGAINST AUSTRALIA IN ANY FORMAT 🎉
They defeat the visitors by 10 runs and go 3-0 up in the T20I series.#BANvAUS | https://t.co/NY05pmIXxr pic.twitter.com/D9OeQrHhST
— ICC (@ICC) August 6, 2021
बांग्लादेश के जीत की हैट्रिक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पहला मैच 23 रन से जीतकर बांग्लादेश ने टी20 में टीम के खिलाफ पहली जीत हासिल की थी। दूसरे मुकाबले में 121 रन का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल कर बांग्लादेश ने 2-0 की बढ़त हासिल की थी। अब 10 रन से तीसरा मैच जीतने के साथ ही पांच मैचों की सीरीज (Bangladesh vs Australia) पर कब्जा कर लिया है।
Tokyo Olympics: भारतीय महिला Hockey टीम के Coach ने दिया इस्तीफा
लगातार पांचवीं टी20 सीरीज हारा ऑस्ट्रेलिया
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। कंगारू टीम को पिछली पांच टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया साल 2020 से अबतक पांचों टी20 सीरीज हारा है। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने 2-1 से हराया। इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। न्यूजीलैंड से भी उसे 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज दौरे पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-4 से टी20 सीरीज हार गई और अब बांग्लादेश ने 5 मैचों की टी20 सीरीज (Bangladesh vs Australia) में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश से सीरीज गंवाना ऑस्ट्रेलिया के किसी बड़े झटके से कम नहीं है।