सिलहट। BAN vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 में फ्लॉप शो के बाद खूब आलोचनाओं का शिकार होने वाली बांग्लादेश की टीम ने अब क्रिकेट की दुनिया में जबरदस्त वापसी की है। बांग्ला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को शिकस्त देकर पिछले महीने वर्ल्ड कप में मिले घावों पर मरहम लगा लिया है। सिलहट में खेले गए इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रन से पटखनी दी। 23 महीनों में यह दूसरी बार है जब बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच हराया है। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
A historic first! 👏
Bangladesh record their maiden win in Tests at home against New Zealand 🔥#WTC25 | #BANvNZ | 📝: https://t.co/sKjcBFe2Df pic.twitter.com/U1fPrLvd6f
— ICC (@ICC) December 2, 2023
ताईजुल इस्लाम की फिरकी के आगे ढह गई कीवी टीम
BAN vs NZ पहले टेस्ट के पांचों दिन बांग्लादेश ने दमदार खेल दिखाकर न्यूजीलैंड को पूरी तरह बैक फुट पर रखा। बायें हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को झकझोरते हुए 75 रन देकर 6 विकेट झटके। इससे बांग्लादेश की टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में सफल रही। चौथे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 332 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 113 तक सात विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद 5वें दिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 181 रनों पर ढेर हो गई। इससे पहले बांग्लादेश ने पहली पारी में 310 और दूसरी पारी में 338 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं, कीवी टीम ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे। पांचवें दिन के पहले सत्र में ही बांग्लादेशी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को समेट दिया।
Bangladesh added 12 crucial points to their #WTC25 tally as they secured a historic win against New Zealand ✨#BANvNZ | More 👇https://t.co/UK2LWwkTBd
— ICC (@ICC) December 2, 2023
WTC प्वाइंट्स टेबल में भारत से आगे निकला बांग्लादेश
बांग्लादेश को BAN vs NZ पहले टेस्ट में जीत का इनाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में मिला है। बांग्लादेश डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारत के ऊपर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है, वहीं पाकिस्तान टॉप पर बरकरार है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के शत प्रतिशत रिकॉर्ड है। वहीं हार के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की टीम 8वें नंबर पर है। बांग्लादेश ने इससे पहले जनवरी 2022 में माउंट मोंगानुई टेस्ट में न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर शिकस्त दी थी। यह पहली बार था जब बांग्लादेश ने किसी टेस्ट मैच में कीवी टीम को हराया था।