BAN vs AFG: Afghanistan ने की टीम की घोषणा; टीम के कप्तान बने राशिद, शहजाद को 2 साल बाद मौका

0
170
BAN vs AFG Afghanistan announced the team; Rashid became the captain of the team, Shahzad got a chance after 2 years latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। Afghanistan ने बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली वन-डे और टी-20 सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यी टीम की घोषणा कर दी है। टीम में विश्व के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान की वापसी हुई है। उन्हें 2 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान भी बनाया गया है। वहीं, 2 साल टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद शहजाद को वन-डे और टी-20 की दोनों टीमों में जगह दी गई है।

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने आखिरी तीन टेस्ट के लिए की टीम की घोषणा, नाथन की जगह मर्फी को मौका

Afghanistan की टीम बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब 3 वन-डे मैच तथा 2 टी-20 मैच खेलेगी। 5 से 11 जुलाई तक होने वाले तीनों वन-डे मुकाबले चट्टोग्राम में खेले जाएंगे। वहीं, 14 से 16 जुलाई तक होने वाले दोनों टी-20 मैच सिलहट में आयोजित होंगे। 14 से 18 जून के बीच खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को रिकॉर्ड 546 रन से हराया था। लेकिन, अब अफगानिस्तान की टीम बचे 5 मैचों में बांग्लादेश को कड़ी टक्कर देना चाहेगी।

Asian Games 2023: मौजूदा चैम्पियन अमित पंघाल भारतीय टीम से बाहर, दीपक और निशांत की एंट्री

राशिद की वापसी से उत्साहित है टीम

बांग्लादेश दौरे में Afghanistan के दिग्गज ऑलराउंडर राशिद खान को पहले टेस्ट में आराम देने के बाद टीम में शामिल किया गया है। टीम के 24 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर राशिद की वापसी से टीम में काफी उत्साह देखा गया है। टी-20 सीरीज में कप्तान के रूप में वापसी कर रहे राशिद के लिए बेहतरीन मौका है कि, वे अपनी टीम को एक यादगार जीत दिलाए। उन्होंने अब तक खेले गए 87 वन-डे मैचों में 19.93 की औसत से 1136 रन बनाए है। गेंदबाजी की बात करें तो राशिद ने 87 मैचों में 4.18 की इकोनॉमी के साथ 163 विकेट चटकाए है। वहीं, टी-20 मैचों के बादशाह कहे जाने वाले राशिद ने 80 टी-20 मैचों में 6.18 की इकोनॉमी के साथ 129 विकेट चटकाए है।

IND vs WI: साफ होने लगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI की तस्वीर, ये खिलाड़ी मारेंगे मैदान!

शहजाद की वापसी से मजबूत हुआ अफगानिस्तान

Afghanistan ने अपनी टीम के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को लगभग 2 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौका दिया है। 35 वर्षीय शहजाद ने अपना आखिरी मुकाबला 2021 में टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। जिसके बाद अब वे बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। उनका चयन घरेलू क्रिकेट में हाल ही में मजबूत प्रदर्शन के बाद हुआ है। शहजाद ने 84 वन-डे मैचों में 33.66 की औसत के साथ 2727 रन बनाए है। वहीं, टी-20 में उन्होंने 70 मैचों में 30.07 की औसत के साथ 2015 रन बनाए है। शहजाद की वापसी से टीम का टॉप ऑर्डर और मजबूत हो गया है।

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम से बुरा बर्ताव, एक्शन में एमससीसी; तीन सदस्य बर्खास्त

टी-20 के लिए Afghanistan टीम: राशिद खान(कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्ला, जजई, मोहम्मद शहजाद, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, सेदिक अटल, करीम जनात, अजमतुल्लाह उमरजई, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, वफदर मोमंद, फरीद अहमद मलिक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान

World Cup Qualifier: श्रीलंका ने विश्व कप के लिए किया क्वालफाइ, जिम्बाब्वे को 9 विकेट दी करारी शिकस्त

वन-डे के लिए Afghanistan टीमः हशमतुल्लाह शाहिदी(कप्तान) इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, शाहिदुल्ला कमाल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्ला उमरजई, इकराम अलीखिल, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, जिया-उर-रहमान, वफ़ादार मोमंद, मोहम्मद सलीम सफ़ी, सैयद शिरज़ाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here