T20 World Cup 2021 के लिए आस्ट्रेलियाई टीम घोषित

0
733
Advertisement

नई दिल्ली। ICC T20 World Cup 2021 के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद अब धीरे-धीरे टीमों की घोषणा होना भी शुरू हो गई है। हालांकि, सबसे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था और अब इस सूची में आस्ट्रेलिया का नाम शामिल हो गया है। टी20 विश्व कप 2021 के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

Paralympic खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे अफगान एथलीट, जानिए वजह

जोश इंग्लिस को टीम में मिला मौका

T20 World Cup 2021 जैसे इवेंट के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक ऐसे खिलाड़ी को भी अवसर दिया है, जिसने एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।आस्ट्रेलिया की टीम में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को मौका दिया गया है, जो टी20 विश्व में डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय में काफी खराब चल रहा है।

Ind vs Eng: टीम इंडिया के पास लीड्स में जीत की हैट्रिक का मौका

आरोन फिंच के हाथों में होगी टीम की कमान 

T20 World Cup 2021 के लिए घोषत ऑस्ट्रलियाई टीम की कमान घुटने की चोट से उबर रहे आरोन फिंच के हाथों में होगी। इस टीम में स्टीव स्मिथ को भी जगह मिली है, जो कि काफी समय से क्रिकेट नहीं खेले हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच के साथी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को भी टीम में चुना है। वहीं, गेंदबाजी में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को जगह दी है। ऑलराउंडर्स में ग्लेन मैक्सेवल और मार्कस स्टोइनिस ने आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाई है। ICC ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सिर्फ 15 खिलाड़ियों की देखभाल ही आइसीसी करेगी।

एथलीट ने बेचा टोक्यो में जीता ओलंपिक मेडल, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान

T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए आस्ट्रेलियाई टीम

आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जैम्पा।

रिजर्व प्लेयरः डैन क्रिस्चियन नैथन एलिस और डेनियल सैम्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here