महिला क्रिकेट पर BCCI की प्लानिंग खराब !!

0
830
Australian Lisa Sthalekar slam BCCI for poor planning for women cricket latest sports news in hindi
Australian Lisa Sthalekar | Image Credit: Twitter/ @sthalekar93

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर लिजा स्थालकर ने साधा BCCI पर निशाना

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट की स्थिति को लेकर BCCI निशाने पर है। भारतीय महिला क्रिकेट को लेकर BCCI पर अब आरोपों की बौछार की है ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिजा स्थालकर ने। लिजा ने भारत में वुमन्स क्रिकेट को तवज्जो नहीं देने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा कि भारतीय वुमन्स क्रिकेट प्लेयर्स को ये तक नहीं पता है कि वे अगल मैच कब खेलेंगी। मुझे लगता है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा अनटैप्ड टैलेंट मार्केट है। अगर BCCI इस टैलेंट का इस्तेमाल करती है, तो वे वुमन्स क्रिकेट में भी डॉमिनेट कर सकते हैं।

Australian Open: कोरोना के बावजूद समय पर होगा टूर्नामेंट

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्ट कॉरपोरेशन के एक प्रोग्राम में लिजा ने कहा कि BCCI सही तरीके से काम कर रहा है लेकिन धीमी गति से। बीसीसीआई ने वुमन्स आईपीएल प्लान करने में भी काफी देरी कर दी है। इसके उलट ऑस्ट्रेलिया में महिला क्रिकेट इसलिए ऊपर आ रहा है, क्योंकि यहां पर उसपर इन्वेस्ट किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने समय को पहचानते हुए काफी पहले ही वुमन्स बिग बैश जैसी लीग बना ली थी। लिजा का जन्म 13 अगस्त, 1979 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। हालांकि, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कपल ने एडोप्ट कर लिया था। बाद में उनके पिता ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट हो गए। लिजा ने वहीं क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू की।

Aus vs Ind Series: नटराजन खेलेंगे अपना डेब्यू मैच!!!

BCCI: ट्रेनिंग के बिना दुबई में खेला महिला IPL

लिजा ने दुबई में हुए वुमन्स टी-20 चैलेंज यानी महिलाओं के आईपीएल को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, पेस और बाउंस वाली पिचों पर हम बड़ा स्कोर देख सकते हैं। लेकिन वुमन्स टी-20 चैलेंज में विकेट सपाट और लो स्कोरिंग थे। महिला खिलाड़ियों ने भी ठीक से ट्रेनिंग नहीं की थी। BCCI के लिए यह अपने गेम का एडवरटाइजमेंट करने का सही समय नहीं था। भारत में कहा जाता है कि महिला क्रिकेट में डैप्थ नहीं है। लेकिन ऐसा होगा तब जब उन्हें मौका मिलेगा। पहले आॅस्ट्रेलिया में भी यही कहा जता था लेकिन धीरे-धीरे हमारे पास दुनिया की सबसे अच्छी महिला क्रिकेट टीम हैं। बीसीसीआई को अपनी खिलाड़ियों पर भरोसा करना होगा।

ATP Finals: सेमीफाइनल में हारे जोकोविच और नडाल, फ़ाइनल में थिएम और मेदवेदेव

लिजा का करियर रिकाॅर्ड

लिजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 187 मैच खेले। उन्होंने 8 टेस्ट मैच में 32 की औसत से 416 रन और 54 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 21.36 की औसत से 769 रन बनाए। वहीं, 125 वनडे में 30.65 की औसत से 2728 रन भी बनाए। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 229 विकेट भी लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here