ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज James Pattinson ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

0
340
Advertisement

नई दिल्ली। एशेज सीरीज से पहले ऑस्टे्लिया टीम को बड़ा झटका है, उसकी टीम के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन (James Pattinson) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने सबको हैरान करते हुए एशेज सीरीज से पहले संन्यास की घोषणा कर दी है। James Pattinson अभी सिर्फ 31 साल के हैं और रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। उनके संन्यास लेने की मुख्य वजह घुटने की चोट है। जेम्स पैटिनसन पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में 5 विकेट लेकर तहलका मचाया था।

ICC : T20 World Cup 2021 के लिए वेस्टइंडीज की टीम में हुआ बदलाव

इस वजह से लिया James Pattinson ने संन्यास 

घुटने की चोट की वजह से James Pattinson टीम में रेगुलर नहीं खेल कर पाए। पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों के उबरने की वजह भी उनके रेगुलर टेस्ट ना खेलने की प्रमुख वजह रही। जेम्स पैटिनसन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 21 टेस्ट मैच खेले। इन 21 टेस्ट मैचों में उन्होंने 81 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 4 बार 5 विकेट लेने का कमाल भी किया। उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो आगे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से निचले क्रम में कुछ अच्छी पारियां खेली।

Beijing winter games 2022 से पहले ही मचा बवाल, जानिए वजह 

अब इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका 

James Pattinson ने टेस्ट क्रिकेट के अलावा 15 वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इन मैचों में पैटिनसन  ने 16 ओर 3 विकेट लिए। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से हाल में कहा कि  जैसे जैसे आपकी उम्र बढ़ती है सबसे मुश्किल बात होती है कि आप क्रिकेट के और भी ज्यादा इंजॉय करना चाहते हो आप अपना पूरा ध्यान इस बात पर लगाते हो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेले लेकिन वो किसी ना किसी जगह पर आकर समाप्त हो जाता है। पैटिंसन के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में अब माइकल नेसेर, सीन एबॉट या किसी अन्य तेज गेंदबाज को जगह मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here