AUS vs SL 5th ODI: श्रीलंका ने 30 साल का सूखा किया खत्म, Australia को 3-2 हराया

0
361
AUS vs SL 5th ODI Sri Lanka end 30-year drought, beat Australia 3-2 latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। Australia और Sri Lanka के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वन-डे सीरीज में 5वें और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है। कोलोंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में मात्र 160 रन पर ही सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस छोटे से लक्ष्य को 39.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका ने 30 साल के बाद यह सीरीज 3-2 से जीतकर दोबारा इतिहास रचा है।

Archery World Cup 2022: कड़े मुकाबले में तुर्की को हराकर फाइनल में भारत

Australia के खिलाफ करूणारत्ने का संघर्ष

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Sri Lanka की टीम का कोई भी बल्लेबाज करूणारत्ने के अलावा अच्छी पारी नहीं खेल सका। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत से ही श्रीलंका के ब ल्लेबाजों को काफी परेशान किया। श्रीलंकाई बल्लेबाजों के बीच शुरु से कोई भी साझेदारी नहीं बन सकी। टीम ने अपने 8 विकेट मात्र 85 रन पर ही गवां दिए थे। इसके बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चमिका करूणारत्ने ने प्रमोद मधुसुधन के साथ 101 गेंदों में 59 रनों की साझेदारी कर अपरी टीम को 160 रन पहुँचाया।

Wimbledon 2022: सानिया मुख्य दौर में, युकी भांबरी और रामकुमार बाहर

चमिका करूणारत्ने ने एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए। 75 गेेंदों में सर्वाधिक 75 रन बनाए। वहीं, प्रमोद मधुसुधन ने भी क्रीज पर टीके रहकर चमिका का अच्छा साथ दिया। मधुसुधन ने 52 गेंदों में मात्र 15 रन बनाए। लेकिन, उन्होंने अपना विकेट आसानी से जाने नहीं दिया। करूणारत्ने को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड दिया गया। Australia की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड और पेट कमिंस ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। इसके आलावा ग्लेन मैक्सवेल और केमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट लिए।

Commonwealth Games Hockey से भी बाहर हुईं रानी रामपाल, चोट के कारण दूसरा बड़ा झटका

बल्लेबाजी में Australia की खराब शुरुआत

160 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Australia की शुरुआत ठीक नहीं रही थी। टीम ने अपने सबसे प्रमुख बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर, कप्तान आरोन फिंच और जोश इंग्लिस को मात्र 19 रन पर ही खो दिया था। इसके बाद मिचेल मार्श ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन, वे इस कोशिश में विफल हो गए और 50 गेंदों में सिर्फ 24 रन बनाकर पवैलियन लौट गए।

IND vs SL 1st T-20: टीम India की पहले मैच में एकतरफा जीत, श्रीलंका को 34 रन से हराया

इसके बाद छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एलेक्स कैरी ने लाबुशेन के साथ मिलकर 79 गेंदों में 51 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मुसीबत से बचाया। लाबुशेन ने 58 गेंदों में 35 रन बनाए। वहीं, एलेक्स ने नबाद पारी खेलते हुए 65 गेंदों में 45 रन बनाए। Sri Lanka की ओर से डुनिथ वेललेज ने 10 ओवर में 42 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, महेश थिक्षणा ने 2 विकेट तथा प्रमोद मधुसुधन ने 1 विकेट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here