मेलबर्न। AUS vs SA मैच के दूसरे दिन डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक के बूते ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट पर शिकंजा कस लिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 386 रन बना लिए थे। टीम ने दक्षिण अफ्रीका पर 197 रनों की बढ़त कायम कर ली है। हालांकि दूसरा दिन पूरी तरह डेविड वॉर्नर के नाम रहा। आज पहले वॉर्नर ने अपना 45वां शतक पूरा किया और फिर दोहरा शतक भी ठोका। हालांकि दोहरा शतक बनाने के साथ ही वॉर्नर रिटायर्ड हर्ट हो गए और पवेलियन लौट गए।
David Warner day at the MCG! Some brilliant batting in very tough conditions and we finish the day with a lead of 197.
Thank you to the 42,614 fans who joined us in the scorching heat, we’ll see you back for a big day of cricket tomorrow! pic.twitter.com/Ohk4IObLW8
— Cricket Australia (@CricketAus) December 27, 2022
हालांकि बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे स्टीव स्मिथ शतक से चूक गए और 85 रनों के स्कोर पर नॉर्टजे की गेंद पर कैच थमा बैठे। AUS vs SA मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड 48 रन और एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बात करें तो आज डेविड वॉर्नर के अलावा ग्रीन भी रिटायर्ड हर्ट होकर 6 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
Aus vs SA: डेविड वॉनर ने 100वें टेस्ट में ठोंका शतक, लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी
डेविड वार्नर के दोहरे शतक ने रचा नया कीर्तिमान
डेविड वार्नर ने अपना दोहरा शतक 254 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के और 16 चौके आए। AUS vs SA मैच में डेविड वार्नर ने दोहरा शतक लगाने से पहले ही कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए थे। डेविड वार्नर अब उन कुछ खास खिलाडिय़ों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने अपने 100वें वन डे मैच में भी शतक लगाया था। इस वक्त जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, उनमें से जिन खिलाडिय़ों ने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं, अब डेविड वार्नर दूसरे नंबर पर आकर खड़े हो गए हैं। वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम पर है, जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं, लेकिन एक्टिव प्लेयर्स की बात करें तो उसमें विराट कोहली का नाम सबसे पहले आता है। विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 72 शतक हैं।
Shane Warne के नाम पर होगा यह प्रतिष्ठित अवार्ड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला
100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बने वॉर्नर
डेविड वार्नर अब दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने 100 टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले इंग्लैंड के जो रूट ने साल 2021 में अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था। वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, अब इस क्लब को डेविड वार्नर ने भी ज्वाइन कर लिया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के वे पहले और अकेले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। AUS vs SA मैच में डेविड वार्नर के इस दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच पर पकड़ मजबूत बना ली है और मैच टीम की ओर जाते हुए दिख रहा है। वहीं पहला मैच हराने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका पर इस मैच में भी हार का खतरा मंडराने लगा है।