AUS vs PAK: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 262 पर ऑलआउट, पाकिस्तान को 317 रनों का लक्ष्य

0
83
AUS vs PAK 2nd test day 4, Australia all out for 262 in second innings, Pakistan need 317 runs to win
Advertisement

मेलबर्न। AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मेलबर्न टेस्ट में जीत के लिए 317 रनों का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन लंच तक पाकिस्तान इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट गंवा चुका था। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 262 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इस दौरान मिचेल मार्श ने शानदार बैटिंग की। उन्होंने 96 रन बनाए। एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और मीर हम्जा ने घातक बॉलिंग की, इन दोनों ने 4-4 विकेट लिए।

दूसरी पारी में 262 पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के लिए AUS vs PAK टेस्ट की दूसरी पारी में मार्श शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 130 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए। मार्श की इस पारी में 13 चौके शामिल रहे। विकेटकीपर बैटर कैरी ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए। उनकी पारी में 8 चौके शामिल रहे। स्मिथ ने 176 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। स्मिथ ने 3 चौके लगाए। उस्मान ख्वाजा खाता तक नहीं खोल सके। डेविड वॉर्नर 6 रन और लाबुशेन 4 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 262 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई। वहीं पहली पारी में 318 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 264 रन बनाकर ऑल आउट हुई।

IND vs SA : साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रन से हराया

आफरीदी और हम्जा ने की शानदार गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान पाकिस्तान के लिए अफरीदी ने शानदार बॉलिंग की। उन्होंने 27 ओवरों में 76 रन देकर 4 विकेट झटके। इस दौरान 4 मेडन ओवर भी निकाले। मीर हम्जा ने 18.1 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने 6 मेडन ओवर निकाले। जमाल को भी 2 विकेट मिले। उन्होंने 16 ओवरों में 74 रन दिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान अफरीदी और हम्जा को 2-2 विकेट मिले थे। जमाल ने 3 विकेट लिए थे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने AUS vs PAK टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 360 रनों से जीत दर्ज की थी। यह मैच पर्थ में खेला गया था। वहीं इसके बाद दूसरा मैच मेलबर्न में चल रहा है। तीसरा मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here