मेलबर्न। AUS vs PAK: मिशेल मार्श (96) और स्टीव स्मिथ (50) की शानदार पारियों और बेहतरीन साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान पर 241 रनों की बढ़त बना ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए है। अब ऑस्ट्रेलिया चौथे दिन 350 रनों की बढ़त हासिल करने के लक्ष्य के साथ उतरेगा। टेस्ट मैच के आज के दिन की बात करें तो दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। अपना विदाई टेस्ट सीरीज खेल रहे विध्वंसक ओपनर डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लैबुशेन जैसे टॉप ऑर्डर के दिग्गज सस्ते में पवेलियन लौट गए। 16 रन के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दिग्गज ऑलराउंडर ने मोर्चा संभाला। बेशक यह खिलाड़ी 4 रन से अपना चौथा टेस्ट शतक चूक गया लेकिन आउट होने से पहले उसने ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को 200 प्लस पहुंचाने में अहम रोल अदा किया।
A resilient 153-run stand between Steve Smith and Mitchell Marsh helped Australia extend their lead over Pakistan 👊#WTC25 | #AUSvPAK 📝: https://t.co/6NQyzjh3gt pic.twitter.com/cyyU79ENTW
— ICC (@ICC) December 28, 2023
शाहीन शाह और मीर हम्जा ने लिए 3-3 विकेट
आज सुबह युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मीर हमजा ने मेजबान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन भेजा। AUS vs PAK दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 16 के कुल स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही थी। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया था लेकिन भला हो मिचेल मार्श का, जिन्होंने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए ना केवल अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि टीम को भी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
IND vs AFG: होना है टीम का ऐलान, हार्दिक-सूर्या दोनों चोटिल; रोहित शर्मा की वापसी पर फंसा पेंच
मार्श ने स्मिथ के साथ मिलकर की शतकीय साझेदारी
मिचेल मार्श ने 130 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 96 रन बनाए। उन्होंने अनुभवी स्टीव स्मिथ के सामथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मार्श ने 70 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं मार्श ने पहली पारी में 41 रन बनाए थे। AUS vs PAK इस मुकाबले में मार्श और स्मिथ ने पांचवें विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी की। मार्श को मीर हमजा ने अगा सलमान के हाथों कैच कराया। हालांकि तीसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले अर्धशतक लगाकर स्मिथ भी शाहीन के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे।
IND vs SA: काफी अहम होगा आज का दिन, जल्द गिराने होंगे 5 विकेट; ज्यादा बढ़त बिगाड़ेगी भारत का खेल
कमिंस की आग उगलती गेंदों के आगे पाकिस्तान 264 पर ढेर
इससे पहले, कप्तान पैट कमिंस के 5 विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन पाकिस्तान पर AUS vs PAK दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 54 रन की लीड ले ली थी। कमिंस ने 10वीं बार टेस्ट क्रिकेट में पारी के 5 विकेट लिए। पाकिस्तान ने हालांकि पारी के ब्रेक के बाद वापसी करते हुए उस्मान ख्वाजा (0) और मार्नस लैबुशेन (5) के विकेट लिए। इसके तुरंत बाद वॉर्नर और हेड के रूप ऑस्ट्रेलिया ने दो और विकेट गांवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 318 रन के जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 264 रन बनाए। 3 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त ले ली रखी है।