मुंबई। Asia Cup: इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाने के बाद टीम इंडिया अब एशिया कप में अपना जलवा दिखाएगी। 9 सितंबर से इस महाद्वीपीय दंगल की शुरुआत हो जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ भी इसी से तय करेगी। 20 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को किया, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। इस टीम में कई खिलाड़ी हैं, जो अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं। वीरेंद्र सेहवाग ने एशिया कप से पहले दो खिलाडिय़ों का नाम लिया, जो भारत के लिए काफी अहम होंगे। सहवाग ने बुमराह के साथ युवा अभिषेक शर्मा और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारत के गेम-चेंजर खिलाड़ी बताया।
RCA का मेगा प्लान, 33 जिलों में स्टेडियम बनाने की योजना, 6 सदस्यीय डवलपमेंट कमेटी का गठन
अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती होंगे तुरुप का इक्का
सहवाग ने कहा, ‘मुझे लगता है Asia Cup में अभिषेक शर्मा गेम-चेंजर हो सकते हैं। बुमराह तो हमेशा गेम-चेंजर रहते हैं। वरुण चक्रवर्ती अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी से चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 फॉर्मेट में बहुत प्रभावी रहे हैं। ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर भारत को मैच जिता सकते हैं।’ दरअसल, रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद ओपनिंग स्लॉट पर खेलने वाले अभिषेक शर्मा तेजी से पहचान बना चुके हैं। उन्होंने 17 मैचों में 33.43 की औसत और 193.84 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 रहा। उन्होंने आईपीएल में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। अभिषेक ने दक्षिण अफ्रीका और फिर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
AUS vs NZ: न्यूजीलैंड को एक साथ चार झटके, कप्तान सहित चार खिलाड़ी चोटिल; टीम से बाहर
अपनी गुगली से बैटर्स को चकमा देते रहे हैं वरुण
IND vs BAN टी20 की जंग कल से, युवाओं पर दांव खेलेगी टीम इंडिया; ऐसी होगी प्लेइंग XI
वहीं, गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने भी अपनी गेंदबाजी में नए हथियार जोडक़र जबरदस्त वापसी की है। उन्होंने गुगली में महारत हासिल करने के साथ कुछ नए हथकंडे भी शामिल किए हैं, जिससे वे विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 33 विकेट लिए हैं और भारत के प्रमुख विकेट-टेकर गेंदबाज बन चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भी वरुण ने जलवा बिखेरा था, उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 5 विकेट हॉल लेकर अपनी काबिलियत दिखाई थी। Asia Cup में भी वरुण से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
Asia Cup से पहले टीम इंडिया को मिलेगा स्पांसर, इस कंपनी ने की पेशकश; प्रक्रिया शुरू
Asia Cup के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।