IND vs BAN टी20 की जंग कल से, युवाओं पर दांव खेलेगी टीम इंडिया; ऐसी होगी प्लेइंग XI

0
250
IND vs BAN
Advertisement

ग्वालियर। IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश की टी20 सीरीज कल यानि 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में नए बने माधवराव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। वहीं अब टीम इंडिया की निगाह टी20 सीरीज पर टिकी हुई है। दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले जाएंगे। इसी साल टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारत ने छोटे फॉर्मेट में अपनी टीम को काफी हद तक बदल दिया था। सूर्यकुमार यादव अब नए कप्तान हैं, वहीं युवा खिलाडिय़ों से सुसज्जित एक नई टीम बनाई जा रही है। टीम इंडिया के स्क्वाड का एलान पहले ही हो चुका है और अब सभी की निगाहें प्लेइंग इलेवन पर टिकी हुई है।

टॉप ऑर्डर में दिखेंगे बदलाव 

IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए जायसवाल और गिल को शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन नजर आ सकते हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर दिखाई देंगे। चौथे नंबर पर रियान पराग बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दो ऑलराउंडर होंगे।

Women’s T20 World Cup: पहली हार ने ही बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह

बॉलिंग अटैक में मयंक को मिल सकता है मौका 

टीम इंडिया में फुल टाइम स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई दिखाई देंगे। उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज विभाग की कमान संभालेंगे। IND vs BAN पहले टी20 मैच में मयंक को डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं। वहीं, हर्षित राणा तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं। वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो जब भारतीय टीम इसी साल जिम्बाब्वे दौरे पर गई तब वॉशिंग्टन सुंदर ने 5 मैचों में 8 विकेट झटके थे। दूसरी ओर वरुण चक्रवर्ती भी कुछ उन्हीं के अंदाज में गेंदबाजी करते हैं। वैसे भी वॉशिंग्टन सुंदर बैटिंग से भी योगदान देते आए हैं। साफ शब्दों में कहा जाए तो वरुण चक्रवर्ती की प्लेइंग इलेवन में जगह तभी संभव है जब टीम इंडिया 3 मुख्य स्पिन गेदबाजों के साथ उतरे।

IND vs NZ : वर्ल्ड कप में भारत की खराब शुरूआत, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया

IND vs BAN : भारत की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और हर्षित राणा।

IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा ( विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।