दुबई। Asia Cup: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के ग्रुप बी को ग्रुप ऑफ डेथ कहा जा रहा था, जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम थी। हांगकांग के सुपर 4 में जाने के चांस नहीं थे, क्योंकि ये टीम बहुत कमजोर है। हालांकि, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो पायदानों के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली थी। यही हुआ भी है। आखिरी मैच से पहले तक पता नहीं है कि कौन सी दो टीमें इस ग्रुप से सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी।
BAN vs AFG: रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से जीता बांग्लादेश, सुपर-4 की उम्मीदें जिंदा
बाहर होते-होते बचा बांग्लादेश, अब होगा नॉकआउट
Asia Cup 2023: सुपर 4 में बचा है आखिरी स्थान, आज आमने-सामने होंगे श्रीलंका और अफगानिस्तान
Asia Cup में ग्रुप बी के सेकेंड लास्ट लीग में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली। अगर बांग्लादेश को हार मिलती तो हांगकांग के बाद बांग्लादेश की टीम इस ग्रुप से बाहर हो जाती और श्रीलंका के साथ-साथ अफगानिस्तान को सुपर 4 का टिकट मिल जाता। लेकिन अब 18 सितंबर को होने वाला मैच इस ग्रुप का आखिरी लीग मैच नॉकआउट की तरह है। एशिया कप के ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो श्रीलंका की टीम 2 मैचों में से 2 मैच जीतकर शीर्ष पर है और नेट रन रेट भी प्लस में है। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश है, जिसके खाते में तीन मैचों के बाद चार अंक हैं। तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है, जिसने भले ही अब एक मैच गंवा दिया है, लेकिन नेट रन रेट बेहतर है।
DCA Jalore : अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, ए और डी टीम ने जीते मैच
आखिरी मैच का नतीजा बताएगा कि कौन सुपर 4 में पहुंचा
T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान पर भारत की बड़ी जीत से बदला सेमीफाइनल का समीकरण
आखिरी लीग मैच में अगर अफगानिस्तान को जीत मिलती है तो अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम Asia Cup के सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर सकती है। अगर श्रीलंका को जीत मिलती है तो फिर श्रीलंका और बांग्लादेश को सुपर 4 का टिकट मिलेगा। श्रीलंका की जगह हारने पर भी पक्की लग रही है, क्योंकि नेट रन रेट अभी श्रीलंका का प्लस में है, जबकि बांग्लादेश का माइनस में है। श्रीलंका की टीम चाहेगी कि उसे हार भी मिले तो कम अंतर से मिले, ताकि नेट रन रेट पर ज्यादा असर ना पड़े।
RCA : U-19 प्रतियोगिता के फाइनल में भिड़ेंगे जोधपुर और बीकानेर
ग्रुप में भारत कर चुका है सुपर-4 में एंट्री
ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इसमें टीम इंडिया 2 मैचों में से 2 मैच जीतकर शीर्ष पर है, जबकि ओमान की टीम अपने पहले दो मैच हारकर सुपर 4 की रेस से बाहर हो गई है। भारत ने Asia Cup के सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि दूसरे नंबर पर विराजमान पाकिस्तान की टीम और यूएई के बीच आज मुकाबला खेला जाना है, जो नॉकआउट की तरह है। इस मैच में जो टीम जीत दर्ज करेगी, उसे सीधे सुपर 4 का टिकट मिल जाएगा। इस तरह भारत और पाकिस्तान या यूएई में से कोई एक इस ग्रुप से सुपर 4 के मैच खेलेगा।