Asia Cup: ‘देश के आगे क्रिकेट बहुत छोटी चीज’, IND vs PAK मैच को लेकर हरभजन सिंह का एक और बड़ा बयान

635
Asia Cup Harbhajan Singh once again calls for boycott of India-Pakistan match, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Asia Cup: एशिया कप 2025 की उल्टी शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से यूएई की धरती पर 8 टीमों के बीच जोरदार घमासान होना है। हालांकि, हर किसी की निगाहें 14 सितंबर की तारीख पर टिकी हुई हैं। इसी तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि क्या इंडियन प्लेयर्स पड़ोसी मुल्क के खिलाफ खेलने के लिए राजी होंगे? वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत के पूर्व खिलाडिय़ों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से साफतौर पर इनकार कर दिया था। इस बीच, एशिया कप में इंडिया बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर हरभजन सिंह का सनसनीखेज बयान सामने आया है।

DCA Jalore : जालोर A ने दी B टीम को 4 विकेट से मात, काम नहीं आई प्रवीण चौधरी की शानदार पारी

इस मुद्दे पर लगातार मुखर है भज्जी, एक बार फिर दिया बयान

IND vs SA: छोटी सी पारी में सूर्या का बड़ा धमाका, एक सिक्स जड़कर किया कमाल

हरभजन सिंह ने Asia Cup में भारतीय प्लेयर्स को पाकिस्तान का बायकॉट करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘जो दोनों देशों में टेंशन और तकरार है वो जब तक ठीक नहीं होती हमें क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। यह मेरा मानना है। यह बहुत छोटी और मामूली बात है। देश के आगे क्रिकेट बहुत छोटी चीज है। हमारे देश के वो जवान जो सरहद पर खड़े हैं उनकी फैमिली जो कई बार उनको देख तक नहीं पाती हैं, उनकी शहादत हो जाती है वो घर वापस नहीं लौट पाते हैं। वो इतना बड़ा त्याग हमारे लिए करते हैं।’

Sanju Samson की CSK में एंट्री अटकी, राजस्थान ने बदले में मांगा जडेजा को, चेन्नई का इनकार

‘देश के आगे क्रिकेट बहुत छोटी चीज’

भज्जी ने आगे कहा, ‘ऐसे में Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को बायकॉट करना तो काफी छोटी चीज है। हम क्या एक क्रिकेट मैच नहीं छोड़ सकते? यह बहुत ही छोटी चीज है। हमारी सरकार का भी यही नारा है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं। यह बात बिल्कुल ठीक है। यह तो नहीं हो सकता है कि सरहद पर लड़ाई हो, तनाव हो और हम क्रिकेट खेले जाएं। देश सबसे पहले आता है।’ गौरतलब है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में भज्जी भी उन प्लेयर्स में शामिल थे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था।

ICC U19 WC Qualifiers: 50 ओवर का मैच 5 गेंदों में खत्म, वनडे मैच में बना अनोखा रिकॉर्ड

एशिया कप में 3 बार हो सकता है भारत-पाक मुकाबला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2025 Asia Cup का आयोजन यूएई में हो रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। वहीं भारत-पाकिस्तान का मैच लीग स्टेज में 14 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद सुपर-4 में एक बार फिर दोनों टीमें भिड़ेंगी। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों फाइनल में प्रवेश करते हैं तो फिर तीन बार दोनों के बीच मुकाबला होगा। हालांकि भारत-पाक मुकाबले को लेकर शेडïयूल जारी होने के बाद से ही बहस छिड़ी हुई है।

Share this…