Asia Cup संकट में, ACC चीफ बनकर मनमानी कर रहा मोहसीन नकवी; BCCI करेगा बॉयकॉट

415
Asia Cup bcci to boycott meeting in dhaka, mohsin naqvi not changing venue, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Asia Cup: सितंबर में होने वाला एशिया कप क्रिकेट खटाई में पड़ सकता है। एशिया कप की मेजबानी को लेकर भारत ने एक बार फिर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को अपने तेवर दिखा दिए हैं। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि एसीसी की वार्षिक बैठक अगर ढाका में आयोजित की जाती है तो वो इस बैठक में भाग नहीं लेगा। यह बैठक 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होनी है और भारत ने आयोजन स्थल में बदलाव की मांग रखी थी। जिस पर अभी तक भी ACCऔर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कोई निर्णय नहीं किया है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश की जुगलबंदी के फेर में फंसा टूर्नामेंट

दरअसल, पाकिस्तान और बांग्लादेश की बन रही नई-नई जुगलबंदी के चलते ही बैठक का स्थान ढाका से बदला नहीं जा रहा है। बीसीसीआई बांग्लादेश के राजनीतिक हालातों के चलते ढाका से एसीसी की बैठक को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग कर रहा है। बीसीसीआई बार-बार इसके लिए एसीसी से संपर्क कर रहा है लेकिन मोहसिन नकवी इसे अनसुना कर रहे हैं। इसके उलट नकवी भारत पर ही दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं कि बीसीसीआई Asia Cup के लिए ढाका में ही बैठक में शामिल हो। लेकिन अब BCCI ने भी तेवर कड़े कर लिए हैं।

IND W vs ENG W दूसरा वनडे आज, सीरीज फतह करने उतरेंगी भारतीय महिलाएं

PCB के नए चीफ मोहसीन नकवी के नाम से ही बवाल, ट्रेंड हुआ RIP Pakistan Cricket

पूरे विवाद के बीच एशिया कप का आयोजन भी अधर में

एशिया कप क्रिकेट की मेजबानी इस साल भारत को करनी है। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। अभी तक एसीसी ने टूर्नामेंट का शेड्यूल या स्थान घोषित नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह सितंबर में हो सकता है। अब बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि जब तक एसीसी की वार्षिक बैठक के आयोजन स्थल को लेकर कोई फैसला नहीं हो जाता, तब तक बीसीसीआई Asia Cup को लेकर भी कोई फैसला नहीं करेगा।

World Championship Of Legends: करीबी मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया, कल भारत से होगा सामना

श्रीलंका, ओमान और अफगानिस्तान भी भारत के साथ

श्रीलंका, ओमान और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड भी भारत के साथ हैं और उन्होंने भी ढाका में मीटिंग को लेकर चिंता जताई है। बावजूद इसके, एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी मीटिंग को ढाका में ही कराने पर अड़े हुए हैं। एसीसी के संविधान के अनुसार, अगर अहम सदस्य बोर्ड इस बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो वहां लिए गए फैसले अमान्य माने जा सकते हैं। इससे Asia Cup की मेजबानी को लेकर बड़ा विवाद पैदा हो सकता है।

Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत, BCCI फैसले पर कायम

 

Share this…