कोलंबो। Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान पर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 228 रनों से हराया। इससे पहले, यह रिकॉर्ड 104 रनों का था, जो भारत ने 2008 में मीरपुर के मैदान पर बनाया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से प्रभावित मैच में 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर्स में 128 रन ही बना सकी। भारत के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।
Kuldeep Yadav is on 🔥🔥
Picks up his fourth wicket as Iftikhar Ahmed is caught and bowled for 23 runs.
Live – https://t.co/Jao6lKkWs5…… #INDvPAK pic.twitter.com/wgmT5nj6p2
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
पाकिस्तान की खराब शुरूआत
Asia Cup 2023 के इस सबसे बड़े मुकाबले में 357 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 5वें ही ओवर में इमाम-उल-हक का विकेट गंवा दिया। इमाम 9 रन ही बना सके, उन्हें जसप्रीत बुमराह ने शुभमन गिल के हाथों सेकेंड स्लिप में कैच कराया। नंबर-3 पर उतरे बाबर आजम और फखर जमान को भी शुरुआती ओवरों में परेशानी हुई। हालांकि टीम ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए।
ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट
पहला: इमाम-उल-हक (9 रन): पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह राउंड द विकेट से बॉलिंग करने आए। दूसरी बॉल उन्होंने गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर आउट स्विंगर फेंकी। इमाम डिफेंस करने गए, लेकिन बॉल बैट के बाहरी किनारे से लगकर सेकेंड स्लिप में खड़े शुभमन गिल के हाथों में चली गई।
BOOM BOOM 💥
Welcome back to ODIs. He strikes on his 14th ball.#INDvPAK pic.twitter.com/7QXha3xumz
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
दूसरा: बाबर आजम (10 रन): 11वें ओवर की चौथी बॉल पर पंड्या ने बोल्ड मारा। गुड लेंथ इनस्विंग बॉल को खेल नहीं सके और बॉल ऑफ स्टंप उखाड़ते हुए चली गई।
Hardik Pandya comes into the attack and strikes on his fourth delivery 🔥
Babar Azam is bowled for 10 runs.
Live – https://t.co/Jao6lKkoCx… #INDvPAK pic.twitter.com/qyfAe2FMPI
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
तीसरा: मोहम्मद रिजवान (2 रन): 12वें ओवर की चौथी बॉल पर शार्दूल ठाकुर ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। मिडिल स्टंप से आउट स्विंग होती गुड लेंथ बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों पर चली गई।
चौथा: फखर जमान (27 रन) : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर कुलदीप ने बोल्ड किया। मिडिल स्टंप की फुलर लेंथ बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते और मिस कर गए।
Innings Break!
A brilliant opening partnership between @ImRo45 & @ShubmanGill, followed by a stupendous 233* run partnership between @imVkohli & @klrahul as #TeamIndia post a total of 356/2 on the board.
Scorecard – https://t.co/kg7Sh2t5pM… #INDvPAK pic.twitter.com/2eu66WTKqz
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
पांचवां : आगा सलमान (23 रन) : 24वें ओवर की आखिरी बॉल पर LBW कर दिया।
छठा: शादाब खान (6 रन): 28वें ओवर की चौथी बॉल पर कुलदीप ने ठाकुर के हाथों कैच कराया।
सातवां : इफ्तिखार अहमद (23 रन) : 30वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुलदीप ने कॉट एंड बोल्ड किया।
भारत ने दिया 357 रनों का लक्ष्य
इससे पहले, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे Asia Cup 2023 सुपर 4 के भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का लक्ष्य रखा। बारिश से प्रभावित इस मैच के दूसरे दिन केएल राहुल और विराट कोहली के शानदार शतकों के दम पर टीम भारत ने निर्धारित 50 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए। कोहली 122 (94) और राहुल 111 (106) रन बनाकर नाबाद रहे। अपने शतक के साथ ही विराट कोहली ने इस मैच में वनडे में सबसे तेज 13 हजार रनों का आंकड़ा भी छू लिया है।
13000 ODI runs and counting for 👑 Kohli
He also brings up his 47th ODI CENTURY 👏👏#TeamIndia pic.twitter.com/ePKxTWUTzn
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
रिजर्व डे पर भी बारिश के कारण मैच करीब डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ। लेकिन इसके बाद मैदान पर केएल राहुल और विराट कोहली ने चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए भारत के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी।
.@klrahul marks his comeback in style!
Brings up a splendid CENTURY 👏👏
His 6th ton in ODIs.
Live – https://t.co/kg7Sh2t5pM… #INDvPAK pic.twitter.com/yFzdVHjmaA
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
राहुल ने 100वीं बॉल पर जमाया शतक
केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाई। उनके बैट से वनडे क्रिकेट में ढाई साल बाद शतक लगा। राहुल ने आखिरी बार 26 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ 108 रन की पारी खेली थी। राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ भी पहली बार ही सेंचुरी लगाई। पाकिस्तान के अलावा वह इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ 1-1 शतक लगा चुके हैं।
That’s a solid 💯- run partnership between @imVkohli & @klrahul 🙌🙌
Keep going, lads!
Live – https://t.co/Jao6lKkWs5… #INDvPAK pic.twitter.com/xIVIToKzUm
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
हारिस रऊफ चोटिल, मैदान पर नहीं उतरे
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ Asia Cup 2023 के इस अहम मुकाबले में आज नहीं खेल रहे हैं। उनके चोटिल होने की सूचना है। रऊफ को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। उन्होंने पहले दिन 5 ओवर बॉलिंग कर 27 रन दिए थे। अब उनके स्पेल के बाकी ओवर पाकिस्तान को किसी और बॉलर से करवाने होंगे।
हीटर से सुखानी पड़ी गीली पिच
मुकाबले से पहले ग्राउंड स्टाफ ने मैदान तैयार करने में कड़ी मशक्कत की। शाम 3.44 बजे बारिश रुकने के बाद अंपायर्स ने दो बार मैदान का निरीक्षण किया और शाम 4.40 बजे खेल शुरू करने का फैसला लिया।
UPDATE – Play has been called off due to persistent rains 🌧️
See you tomorrow (reserve day) at 3 PM IST!
Scorecard ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM #TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/7thgTaGgYf
— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
रोहित और गिल ने लगाई शानदार हाफ सेंचुरी
Asia Cup 2023 के इस अहम मुकाबले में पहले दिन रविवार को मैच रुकने से पहले टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन पर नाबाद थे। शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने वनडे करियर की आठवीं फिफ्टी पूरी की। गिल ने 52 बॉल पर 10 चौके जमाए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने सलमान अली आगा के हाथों कैच कराया। इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा (56 रन) को शादाब खान ने फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया।
5⃣0⃣th ODI FIFTY! 🙌 🙌
Captain Rohit Sharma marches past the half-century in 42 balls 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/HDpd0yj16N
— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
रोहित ने मिडविकेट पर छक्का जमाकर पूरा किया 50वां अर्धशतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने Asia Cup 2023 के इस मुकाबले में वनडे करियर का 50वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने मिडविकेट पर छक्का जमाकर फिफ्टी पूरी की। वे 49 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले पावरप्ले में ही फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। पावरप्ले के बाद रोहित शर्मा ने शादाब खान के खिलाफ 3 छक्के और एक चौका लगाया। रोहित ने अपने करियर की 50वीं फिफ्टी पूरी की, लेकिन 56 रन बनाकर शादाब खान का ही शिकार हो गए।
Asia Cup 2023: फाइनल की रेस से लगभग बाहर हुआ बांग्लादेश, श्रीलंका ने 21 रन से हराया
2 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह केएल राहुल को मौका दिया गया है। मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को खिलाया गया है। रोहित ने टॉस के बाद कहा- श्हम टॉस जीतकर बैटिंग ही करना चाहते थे। हमारे लिए सभी मुकाबले अहम हैं।
🚨 Toss & Team News 🚨
Pakistan have elected to bowl against #TeamIndia.
A look at our Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM#AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/fkABP5uWxr
— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
Asia Cup 2022: दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
पाकिस्तानः बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।