Asia Cup 2023: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, चोटिल अक्षर की जगह खेलेंगे वॉशिंगटन सुन्दर

0
117
Asia Cup 2023 Sri Lanka won the toss and chose to bat, Washington Sundar will play in place of injured Akshar
Advertisement

कोलंबो। Asia Cup 2023 के फाइनल में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों टीमें रिकॉर्ड 8वीं बार फाइनल में भिड़ रही हैं। पूर्व चैम्पियन श्रीलंका आज के मैच में अपना खिताब बचाना चाहेगी। वहीं, भारत 5 साल बाद खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेगा।

पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल हुए श्रीलंकाई गेंदबाज महेश थिक्षणा की जगह टीम में दुशन हेमंथ को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय टीम में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। Asia Cup 2023 सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में चोटिल हुए अक्षर पटेल की जगह आज वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई है।

Diamond League 2023: गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा, 83.80 मीटर भाला फेंककर जीता सिल्वर मेडल

जबरदस्त फॉर्म में भारत का टॉप ऑर्डर

Asia Cup 2023 ने भारत के टॉप ऑर्डर को वापिस खोई हुई फॉर्म में ला दिया है। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। तीनों बल्लेबाज साल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप-10 में शामिल हैं। रोहित और शुभमन की जोड़ी ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन जोड़े हैं। दोनों ने मिलकर 5 मैचों में कुल 365 रन जोड़े हैं। शुभमन 5 मैचों में 275 रन बनाकर इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। वहीं, रोहित 194 रन बनाकर छठें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 122 रन की शतकीय पारी खेलकर सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले विराट कोहली भी मौजूदा समय में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में आज भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर से बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।

Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट टीमों में बदले खिलाड़ी, यहां देखिए मेंस-विमेंस टीम की अपडेट सूची

वेल्लालागे पड़ सकते हैं भारत पर भारी

Asia Cup 2023 के सुपर-4 में खेले गए चौथे मुकाबले में श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर भारतीय बल्लेबाजों को बुरी तरह से फेल कर दिया था। 20 वर्षीय वेल्लालागे ने अपनी फिरकी के दम पर विश्व क्रिकेट में अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने उस मुकाबले में भारतीय टीम के 5 मुख्य बल्लेबाजों को आउट कर अपने अंतर्राष्ट्रीय करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था। वेल्लालागे ने इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाजों का विकेट चटकाया था। आज का खिताबी मुकाबला भी उसी मैदान पर खेला जाना है। ऐसे में वेल्लालागे भारतीय टीम के लिए काफी मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं।

टॉप-10 रन स्कोरर में Team India के तीन बल्लेबाज; शुभमन टॉप पर, रोहित और विराट भी इस लिस्ट में

क्या कहते हैं मौसम के मिजाज

Asia Cup 2023 के फाइनल में कोलंबो में मंगलवार को बारिश की 90 फीसदी आशंका है। तापमान 31 से 25 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।

पिच रिपोर्ट

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार रही है, साथ ही यहां बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। दूसरी ओर, तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर मुश्किल होती है।

Asia Cup 2023: फाइनल से पहले भारत को झटका, ये धुरंधर टीम से बाहर, सुंदर को मिली जगह

Asia Cup 2023: दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल(विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंकाः दसुन शनाका(कप्तान),​​​​​ पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस(विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशन हेमंथा, दुनिथ वेल्लालागे, मथीश पथिराना और प्रमोद मदुशन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here