कैंडी। Asia Cup 2023: टीम इंडिया Asia Cup 2023 के सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है। यहां भारत का मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। भारत ने सोमवार को नेपाल की टीम को 10 विकेट से हराया। इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में भारत के नाम 3 अंक हो गए हैं। इस ग्रुप से पाकिस्तान टीम 3 पॉइंट्स के साथ पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। नेपाल दोनों मैच हारकर बाहर हो गया।
7⃣4⃣* Runs
5⃣9⃣ Balls
6⃣ Fours
5⃣ SixesCaptain Rohit Sharma led from the front & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat Nepal to seal a place in the Super 4s of #AsiaCup23 👏 👏 #INDvNEP
Scorecard ▶️ https://t.co/i1KYESEMV1 pic.twitter.com/IBa0KFg9pT
— BCCI (@BCCI) September 4, 2023
कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मुकाबले में नेपाल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। जवाब में भारत ने 2.1 ओवर में 17 रन बनाए थे कि बारिश आ गई। ऐसे में अंपायर्स ने भारत को DLS के तहत 23 ओवर में 145 रन का रिवाइज्ड टारगेट दिया, जिसे रोहित-गिल की जोड़ी ने 20.1 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा 74 और शुभमन गिल 63 रन पर नाबाद रहे। आगे पढ़िए रिकॉर्ड, मैच विनर्स की परफॉर्मेंस, एनालिसिस और मैच रिपोर्ट
रोहित एशिया कप में सर्वाधिक अधर्शतक लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित एशिया कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय बने। उन्होंने नेपाल के खिलाफ एशिया कप में अपनी 9वीं फिफ्टी लगाई, उनके नाम एक सेंचुरी भी है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 9 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। विराट कोहली के नाम टूर्नामेंट में 8 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं।
रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ मैच में 5 छक्के लगाए। इसी के साथ उनके श्रीलंका में 28 छक्के हो गए हैं। वह श्रीलंका में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने। उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम श्रीलंका में 25 छक्के हैं।
A clinical performance with the bat from #TeamIndia! 👌 👌
Captain Rohit Sharma & Shubman Gill scored cracking unbeaten fifties to seal India’s 1⃣0⃣-wicket win (via DLS) over Nepal 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/i1KYESEMV1 #AsiaCup2023 | #INDvNEP pic.twitter.com/iOEwQQ26DW
— BCCI (@BCCI) September 4, 2023
Asia Cup 2023: भारत को दिया 230 रनों का लक्ष्य
इससे पहले, Asia Cup 2023 में भारत और नेपाल के खेले जा रहे अहम मुकाबले में नेपाल ने टीम इंडिया को 231 रनों का लक्ष्य दिया है। नेपाल की टीम 48.2 ओवर्स में 230 रनों पर ऑल आउट हो गई। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत को हर हाल में बड़ी जीत की दरकार है। नेपाल के लिए आसिफ शेख ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली। जबकि भारत के लिए रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे दोनों ने 3-3 विकेट झटके। भारत की खराब फील्डिंग और बेअसर गेंदबाजी के कारण ही नेपाल इस स्कोर तक पहुंच सका। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि भारत नेपाल को ऑल आउट भी नहीं कर सकेगा।
Innings Break!
An impressive bowling performance from #TeamIndia 👌 👌
3️⃣ wickets each for @imjadeja & @mdsirajofficial
1️⃣ wicket each @MdShami11, @hardikpandya7 & @imSharOver to our batters now 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/i1KYESEf5t #AsiaCup2023 | #INDvNEP pic.twitter.com/TcbYFMj2lh
— BCCI (@BCCI) September 4, 2023
यहां के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच के 38वें ओवर में तेज बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। उस समय नेपाल की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर खेल रही थी। हालांकि कुछ देर बार बारिश रूक गई और मैच फिर शुरू कर दिया गया।
Nepal 5⃣ down!
Mohd. Siraj 🤝 Virat Kohli
Follow the match ▶️ https://t.co/i1KYESEMV1#AsiaCup2023 | #TeamIndia | #INDvNEP pic.twitter.com/ZATch6erTj
— BCCI (@BCCI) September 4, 2023
आसिफ शेख ने 88 गेंद पर फिफ्टी पूरी की
Asia Cup 2023 में नेपाल के लिए ओपनर आसिफ शेख ने 97 गेंद पर 59.79 के स्ट्राइक रेट से 58 रनों की पारी खेली। यह उनकी टीम के लिए वनडे करियर की दसवीं फिफ्टी थी। आसिफ ने शुरुआत से ही अपनी पारी बिल्ड की। आसिफ ने 88 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्हें दूसरे ओवर में एक जीवनदान मिला।
Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 से दी करारी शिकस्त, मेहदी हसन और शांतों ने जड़े शतक
भारत की खराब फील्डिंग, श्रेयस, विराट, ईशान ने छोड़े आसान कैच
Asia Cup 2023 में नेपाल के खिलाफ भारत की फील्डिंग शुरूआत ओवर्स में बेहद खराब रही। भारत ने 5 ओवर के भीतर ही 3 आसान कैच छोड़ दिए। यही कारण रहा कि टीम के ओपनर्स कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख ने इन मौकों का फायदा उठाया और 9वें ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। 10वें ओवर में भुर्तेल 38 रन बनाकर आउट हुए और ओपनिंग पार्टनरशिप टूटी। दोनों ने 59 गेंद पर 65 रन जोड़े। भारत की ओर से पहले ओवर की आखिरी बॉल पर श्रेयस अय्यर ने फर्स्ट स्लिप में मौका गंवाया। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने शॉर्ट कवर्स पर कैच छोड़ दिया। फिर पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर ईशान किशन ने कैच छोड़ दिया। ईशान और श्रेयस ने कुशल भुर्तेल, वहीं विराट ने आसिफ शेख को जीवनदान दिया।
नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया में सिर्फ एक परिवर्तन किया गया। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला है। बुमराह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए रविवार को ही मुंबई लौट गए थे। वहीं नेपाल टीम में आरिफ शेख की जगह भीम शारकी को मौका दिया गया है।
🚨 Toss & Team News 🚨#TeamIndia have elected to bowl against Nepal.
A look at our Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/i1KYESEMV1 #AsiaCup2023 | #INDvNEP pic.twitter.com/wX572GyE07
— BCCI (@BCCI) September 4, 2023
Asia Cup 2023: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शारकी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी और ललित राजबंशी।