नई दिल्ली। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कल नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। Asia Cup 2023 में इंजरी के बाद लगभग 1 साल बाद वापसी कर रहे बुमराह नीजी कारणों के चलते मुंबई रवाना हो गए है। वहीं, टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर भी आई है, चोट से उबर रहे केएल राहुल अब 4 अगस्त को बैंगलौर में स्थिति राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी(NCA) में फिटनेस टेस्ट देंगे, अगर वे इस टेस्ट में पास हो जाते है, तो 10 तरीख को सुपर-4 में होने वाले मैच में उन्हें वापसी का मौका मिल सकता है।
बुमराह ने आयरलैंड दौरे पर की थी शानदार वापसी
लगभग 1 साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने हालही में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वापसी की थी। उन्हें उस दौरेे पर टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। इस सीरीज में बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन से खूब वाह-वाही लूटी थी। उन्हें इस श्रृखंला में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया था। बुमराह ने तीन मैचों में 4 विकेट चटकाए थे। हालाकी Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में बारिश के कारण उन्हें गेंदबाजी कराने को मौका नहीं मिला। लेकिन, शायद वे जल्द ही वापिस आएंगे और 10 तारीख को होने वाले सुपर-4 के मैच में वापसी करेंगे।
बुमराह की जगह शामी को मिल सकता है मौका
Asia Cup 2023 में नेपाल के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने वाली भारतीय टीम बुमराह की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शामी को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था। उनकी जगह टीम में मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया था। लेकिन, बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक प्राप्त हो गए। शामी का एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने 90 मैचों में 5.61 की इकोनॉमी के साथ कुल 162 विकेट लिए है।