नई दिल्ली। Asia Cup 2023 को लेकर चल रहा बयानबाजी का दौर अभी तक थमा नहीं है। 4 फरवरी को एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में इस बात पर सहमति बन गई है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा लेकिन इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया गया। इसकी जगह मार्च के पहले सप्ताह में एसीसी की एक और बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें आयोजन स्थल पर आखिरी फैसला लिया जाएगा। वहीं भारत ने साफ कर दिया है कि वह एशिया कप 2023 में खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसे लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने एक बार फिर बड़बोलापन दिखाया है।
Lionel Messi: अर्जेंटीना के मंत्री ने विदेश मंत्री जयशंकर को तोहफे में दी मेसी की जर्सी
क्या बोले मिदाद
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद भी Asia Cup 2023 की मेजबानी विवाद में कूद पड़े हैं। अपने बेहूदे बयानों के लिए अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहने वाले मियादांद ने फिर उसी तरह का बड़बोलापपन दिखाया है। उन्होंने कहा कि एशिया कप पाकिस्तान में ही होना चाहिए और अगर भारत इसमें भाग नहीं लेता है, तो आईसीसी को बीसीसीआई के खिलाफ सख्त कारवाई करना चाहिए और भारत को आईसीसी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। जावेद मियांदाद ने युट्यूब चैनल पर कहा, ’मैं पहले से ही कह रहा हूं कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान में एशिया कप खेलनी नहीं आती है तो मत आए। उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से नहीं छीनी जाना चाहिए।’
IND vs AUS: केएस भरत और ईशान किशन में फंसा पेंच, किसी एक का ही होगा टेस्ट डेब्यू
हारने से डर रही है टीम इंडिया
मियांदाद ने कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान में आकर हारने से डरती है। भारतीय फैन अच्छे नहीं हैं। वह भारतीय टीम की हार को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। टीम के हारने पर वह खिलाड़ियों के घरों तक में आग लगा देते हैं। हमारे समय में भी टीम इंडिया हार से डरती थी। जब वे हमसे हारते थे, तब भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था। मियांदाद ने कहा कि आईसीसी हर देश के लिए एक नियम ही अपनाए। कोई भी टीम कितनी भी बड़ी टीम हो, पर अगर वह किसी टूर्नामेंट में जाने से मना करती है तो उसे आईसीसी से हटा देना चाहिए। अगर एक बार सख्त कदम उठाए जाएंगे तो वो फिर टूर्नामेंट में खेलने के लिए मना नहीं कर पाएंगे।
Asia Cup 2023: नहीं थम रहा विवाद, PCB चीफ सेठी ने फिर दी विश्वकप को लेकर धमकी
पाकिस्तान के हालात खराब
Asia Cup 2023 पाकिस्तान से बाहर कराने के महत्वपूर्ण वजह यह सामने आई है कि वहां डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया बहुत तेज गिर रहा है। ऐसे में एसीसी को वहां इस टूर्नामेंट के आयोजन में काफी खर्च करना होगा। एसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान वर्तमान में एक आर्थिक संकट से गुजर रहा है और मुद्रास्फीति अपने चरम पर है। एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 277 पाकिस्तानी रुपये तक गिर चुकी है। एशिया कप जैसे हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट का आयोजन, भले ही एसीसी अनुदान का भुगतान करे, पीसीबी के खजाने में छेद कर सकता है, इसलिए रणनीतिक रूप से, यदि टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाता, तो बेहतर होगा।
IND vs AUS: दो नेट्स और 2 सेशन, नागपुर में जमकर पसीना बहा रही टीम इंडिया
कतर ने जताई थी मेजबानी की इच्छा
एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि Asia Cup 2023 की मेजबानी पाकिस्तान में नहीं होगी और यह तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा। पिछले साल एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था और लगातार दूसरी बार एशिया कप का आयोजन यहीं हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर ने भी इस टूर्नामेंट के आयोजन में रुचि दिखाई है। यह देश पहले कुछ क्रिकेट टूर्नामेंट और फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीग की मेजबानी कर चुका है। हालांकि, कतर को मेजबानी मिलने की संभावना कम है।