Asia Cup 2022: टीम इंडिया के अंतरिम कोच बने लक्ष्मण, कोरोना संक्रमित द्रविड़ की लेंगे जगह

0
168
Asia Cup 2022 VVS Laxman became interim coach of Team India, Replace Rahul Dravid
Advertisement

मुंबई। Asia Cup 2022 : वेटरन क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का अंतरिम कोच बनाया गया है। बीसीसीआई के आग्रह पर लक्ष्मण एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम की मदद करने को तैयार हो गए हैं। टूर्नामेंट के दौरान वो टीम के साथ यूएई में ही रहेंगे। टीम इंडिया के नियमित कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से चार दिन पहले आई इस खबर ने टीम को परेशानी में डाल दिया था। लेकिन अब लक्ष्मण ने टीम और BCCI की परेशानी को खत्म कर दिया है।

Shubman Gill और सारा तेंदुलकर की दोस्ती टूटी! इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

बीसीसीआई ने बुधवार को बताया कि लक्ष्मण को Asia Cup 2022 के लिए टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है। लक्ष्मण को टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच खेली गई सीरीज के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी कार्यवाहक कोच बनाया गया था। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रमुख लक्ष्मण को जिम्बाब्वे से भारत लौटना था, लेकिन बीसीसीआई के आग्रह पर वो यूएई पहुंच गए हैं।

Asia Cup 2022: ग्रुप ए में भारत-पाकिस्तान के बाद तीसरी टीम का आज होगा फैसला

द्रविड़ हो गए कोरोना संक्रमित

दरअसल, एक दिन पहले ही BCCI सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी थी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जय शाह ने बताया था कि टीम इंडिया के दुबई निकलने से पहले हुए कोरोना टेस्ट में राहुल के संक्रमित होने का पता चला था। उन्हें हल्के लक्षण हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देख-रेख कर रही है। द्रविड़ फिलहाल टीम के साथ यूएई नहीं जाएंगे। कोरोना से उबरने के बाद द्रविड़ भारतीय टीम के साथ जुड़ पाएंगे।

Neeraj Chopra हुए फिट, इस लीग से कर रहे हैं वापसी

रोहित के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक रिकाडॅ तोड़ने की कोशिश करेंगे। Asia Cup 2022 में भारत के लिए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है। सचिन ने ने 21 पारियों में 971 रन बनाए हैं। सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रोहित शर्मा को महज 25 रनों की दरकार है। ऐसा करते ही वो एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इसी तरह इस टूर्नामेंट में 117 रन बनाने पर रोहित शर्मा एशिया कप में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले भी वो पहले भारतीय होंगे।

Mary Kom : दिग्गज मुक्केबाज के घुटने की सर्जरी, चोट के कारण नहीं जा सकीं थीं CWG 2022

Asia Cup 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here