दुबई। Virat Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी पलों में कैच छोड़कर क्रिकेट प्रेमियों के निशने पर आए तेज गेंदबाज अर्शदीप के बचाव में अब खिलाड़ी भी सामने आने लगे हैं। टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अर्शदीप के बचाव में उतरे।
Asia Cup में 8 साल बाद भारत से जीता पाक, रोहित-विराट ने बनाए नए रिकॉर्ड
उन्होंने कहा,“गलती कोई भी कर सकता है, हालात बेहद मुश्किल थे। मैच में सभी पर काफी दबाव था और ऐसे हाई प्रोफाइल मैच में गलतियां हो सकती हैं। मुझे अब भी याद है कि मैं अपनी पहली चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहा था और मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। मैंने शाहिद अफरीदी के खिलाफ बहुत खराब शॉट खेला था। मैं सुबह पांच बजे तक सीलिंग देख रहा था, मुझे नींद नहीं आ रही थी और मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है, लेकिन ये चीजें स्वाभाविक हैं।’’
Asia Cup 2022: सुपर 4 चरण में ये रहे पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के विलेन
Virat Kohli ने कहा, ’’सीनियर खिलाड़ी आपके आसपास रहते हैं, अभी टीम का अच्छा माहौल है, मैं कप्तान और कोच को श्रेय देता हूं। खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखते हैं। इसलिए सभी को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए, उसे संबोधित करना चाहिए और एक बार फिर उस दबाव की स्थिति में आने के लिए तत्पर रहना चाहिए।“ विराट ने कहा इस तरह का दबाव ही खिलाड़ी को सिखाता है लेकिन उसकी काबिलियत पर सवाल नहीं उठाने चाहिएं। सभी से गलती होती हैं। जरूरी यह है कि इनका दोहराव नहीं हो, बल्कि इनसे सीखना चाहिए।
Asia Cup 2022: गेंदबाजों ने लुटाई भारत की नैया, पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया
हार्दिक और सूर्या की तारीफ
विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आईपीएल के बाद से हार्दिक का नया रूप सामने आया है। वो पूरी क्षमता से खेल रहा है। उसे अपनी क्षमताओं के बारे में पता है। वह महसूस करता है कि वह एक ऑलराउंडर के रूप में क्या कर सकता है और वह उतनी ही मेहनत कर रहा है जितनी वो कर सकता है। इस तरह से खेलना और पूरे समय गेंदबाजी के बाद फिटनेस बनाए रखना अहम बात है।“
सूर्यकुमार को लेकर Virat Kohli ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि विश्व क्रिकेट में शायद ही कोई खिलाड़ी है जो इस तरह खेल सकता है, एक बार जब वह लय में होता है तो मैच को विपक्षी टीम से दूर ले जा सकता हैं।