दुबई। Asia Cup 2022 सुपर 4 के दूसरे मैच में आज टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से होगा। श्रीलंका ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को शिकस्त दी थी। जबकि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इस लिहाज से आज अगर श्रीलंका जीता को फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगा। वहीं अगर टीम इंडिया किसी भी कारण हार गई तो टूर्नामेंट से रवानगी लगभग तय हो जाएगी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा पर दबाव होगा कि वो पिछली गलतियों का दोहराव नहीं करें।
क्रिकेट के बाद अब Football के मैदान पर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
श्रीलंका Asia Cup 2022 में पहले मैच में अफगानिस्तान से बुरी तरह हार गई थी। लेकिन पिछले दो हाई स्कोरिंग मुकाबलों में टीम ने जिस तरह से बांग्लादेश और अफगानिस्तान को मात दी। उससे खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। इसके उलट भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी स्थिति में होने के बाद मैच गंवाया। लिहाज टीम इंडिया को कुछ गलतियों के दोहराव से बचना होगा और इन मामलों में सुधार की जरूरत है।
KBC की हॉट सीट पर अमिताभ के साथ होंगी गोल्डन गर्ल मीराबाई चानू और निकहत जरीन
रोहित-राहुल को खेलनी होगी बड़ी पारी
पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने धमाकेदार शुरूआत की। दोनों ने पहले 5 ओवर्स में ही टीम का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा दिया था। लेकिन इसके बाद भी दोनों ही बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। यही कारण रहा कि अच्छी ओपनिंग साझेदारी के बाद दोनों के विकेट जल्दी-जल्दी गिरे और विराट कोहली पर दबाव आ गया। रोहित शर्मा ने लंबे समय से टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेली है। ऐसे में आज के मैच में रोहित को कम से कम 10 ओवर्स तक मैदान पर टिकना होगा।
अर्शदीप के बचाव में उतरे Virat Kohli, कहा-दबाव में कोई भी कर सकता है गलती
इसी तरह केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने तेवर जरूर दिखाए लेकिन रोहित के आउट होते ही वो भी अनावश्यक छक्का मारने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। आज के मैच में राहुल को भी जिम्मेदारी से खेलना होगा। अगर आज भी रोहित-राहुल की ये जोड़ी भारत को तेज और बड़ी शुरूआत देने में सफल नहीं रही तो आने वाले दिनों में इस जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है।
Asia Cup में 8 साल बाद भारत से जीता पाक, रोहित-विराट ने बनाए नए रिकॉर्ड
कौन अंदर-कौन बाहर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना भी मुश्किल काम है। जडेजा चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। आवेश खान पिछला मैच बीमार होने के कारण नहीं खेल पाए थे। अगर वो फिट हुए तो उनका खेलना तय है। सबसे बड़ा सवाल ऋषभ पंत को लेकर है। पंत पिछले लंबे समय से टी20 में बेहतर परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ बेहद घटिया शॉट पर उन्होंने अपना विकेट गंवाया। वही मैच का टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुआ, अन्यथा भारत के खाते में कम से कम 20 रन और जुड़ सकते थे। ऐसे में पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक पर फैसला रोहित को करना होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में लिया गया। दोनों ने अपनी उपयोगिता भी दर्शाई लेकिन उनका सही उपयोग नहीं किया जा सका। अक्षर पटले टीम में हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनका चयन सही हो सकता है।
Asia Cup 2022: सुपर 4 चरण में ये रहे पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के विलेन
गेंदबाजों को करना होगा सुधार
टीम इंडिया के गेंदबाजों को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। Asia Cup 2022 में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को मनचाहे तरीके से निशाना बनाया। भुवनेश्वर और हार्दिक पांड्या की जमकर पिटाई हुई। हांगकांग के खिलाफ भी टीम इंडिया के गेंदबाज महज 5 विकेट ही झटक पाए। स्पिनर्स में चहल ने भी जमकर रन लुटाए।
डेथ ओवर्स में भारत की तरफ से काफी खराब गेंदबाजी हुई। इसी कारण पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना भी करना पड़ा। लिहाजा अब श्रींलका के खिलाफ भुवनेश्वर की अगुवाई में गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। श्रीलंका की बल्लेबाजी भी काफी अच्छी है। ऐसे में अगर गंदबाजों ने ढिलाई बरती तो यह भारी हो सकती है।
Asia Cup 2022: गेंदबाजों ने लुटाई भारत की नैया, पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया
क्या कहते हैं आंकड़े
अगर पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो इतिहास भारत के पक्ष में है। टीम इंडिया ने पिछले तीन मैचों में श्रीलंका को शिकस्त दी है। जुलाई 2021 के बाद भारत श्रीलंका से नहीं हारा है। उस मैच में श्रीलंका ने भारत को 17 रनों से शिकस्त दी थी। हालांकि इस साल फरवरी में खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था।