Asia Cup 2022: बांग्लादेश की हार के बाद श्रीलंका टीम का ’नागिन डांस’ हुआ वायरल

0
338
Asia Cup 2022 SL vs BAN Sri Lankan team 'Naagin dance' goes viral after Bangladesh's defeat
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup 2022 में ग्रुप बी के आखिरी मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को दो विकेट से हरा दिया और सुपर 4 में प्रवेश कर लिया है। जबकि इस हार के साथ ही बांग्लादेश की टीम एशिया ग्रुप 2022 के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो चुकी है। इस मैच में टीमों की हार-जीत से ज्यादा अब सोशल मीडिया पर श्रीलंका के खिलाड़ियों का नागिन डांस वायरल हो रहा है। उनके इस डांस ने चार साल पुराने मैच की याद दिला दी, जब बांग्लादेश की टीम ने नागिन डांस कर सुर्खियां बटोरी थीं।

US Open 2022: सेरेना-वीनस विलियम्स का सफर डबल्स में समाप्त, चेक जोड़ी ने दी मात

दरअसल, साल 2018 में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच निदहास ट्रॉफी खेली जा रही थी। टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच था। जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ने वाली थी। बांग्लादेश ने यह मैच जीता और मेजबान श्रीलंका को बाहर कर दिया। इसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने नागिन डांस के साथ जीत का जश्न मनाया। अब Asia Cup 2022 में श्रीलंकाई टीम ने इसी का बदला लिया है। हालांकि, टूर्नामेंट के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में कमाल की बल्लेबाजी कर भारत को मैच जिता दिया।

वर्ल्ड इंडोर Athletics चैंपियनशिप फिर स्थगित, अब वर्ष 2025 में होगा आयोजन

इस बार भी जमकर हुई थी जुबानी जंग

Asia Cup 2022 में श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों टीमों को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद श्रीलंका की तरफ से कहा गया था कि बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान की तुलना में कमजोर है। वहीं, बांग्लादेश की तरफ से कहा गया कि श्रीलंका के पास विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं हैं। ऐसे में महेला जयवर्धने ने अपने गेंदबाजों से ‘क्लास’ दिखाने की बात कही थी। मैच के बाद श्रीलंका के करुणारत्ने जोश से भरे हुए थे और नागिन डांस कर रहे थे। अब उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। श्रीलंका अब शनिवार को शारजाह में पहले सुपर फोर मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here