Asia Cup: रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

0
232
Asia Cup 2022 Rohit Sharma has a chance to break Sachin Tendulkar's record
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup: श्रीलंका में 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 में भारत का पहला मैच ही पाकिस्तान से होगा। दोनों देशों के बीच होने वाला यह महामुकाबला 28 अगस्त को खेला जाना है। टी20 विश्व कप से पहले तैयारियों के लिहाज से यह दौरा सभी टीमों के लिए काफी अहम रहना है। विराट कोहली की इस दौरे से टीम में वापसी हो रही है। जबकि कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट (Asia Cup) में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक रिकाडॅ तोड़ने की कोशिश करेंगे।

League 1 : PSG की लीग में लगातार दूसरी जीत, Montpellier को 5-2 से रौंदा

Asia Cup में अब तक सिर्फ दो ही बल्लेबाजों ने एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (24 पारियों में 1220 रन) और कुमार संगकारा (23 पारियों में 1075 रन) के नाम हैं। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 26 पारियों में 883 और विराट कोहली 14 पारियों में 766 रन बना चुके हैं। ये दोनों बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अपने एक हजार रन पूरे कर सकते हैं।

Paris Olympics क्वालिफिकेशन के लिए आमने-सामने होंगे भारत के दो गोल्ड मैडलिस्ट

रोहित तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

Asia Cup में भारत के लिए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है। सचिन ने ने 21 पारियों में 971 रन बनाए हैं। ऐसे में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रोहित शर्मा को महज 25 रनों की दरकार है। ऐसा करते ही वो एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इसी तरह इस टूर्नामेंट में 117 रन बनाने पर रोहित शर्मा एशिया कप में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले भी वो पहले भारतीय होंगे।

IND vs ZIM: भारतीय टीम जम्बाब्वे रवाना, एयरपोर्ट पर बोले वरुण धवन ‘बेस्ट ऑफ लक’

विराट के पास भी इस क्लब में शामिल होने का मौका

विराट कोहली ने Asia Cup में अब तक 14 पारियों में 766 रन बनाए हैं। वो इस टूर्नामेंट में अपने एक हजार रन पूरे करने से सिर्फ 234 रन दूर हैं। इस टूर्नामेंट में विराट अपने एक हजार रन पूरे कर सकते हैं। विराट सबसे कम पारियों में यह कीर्तिमान हासिल करने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

PV Sindhu चोटिल, बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी

Asia Cup: एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

372 – सुरेश रैना 2008
357 – विराट कोहली 2012
348 – वीरेंद्र सहवाग 2008
342 – शिखर धवन 2018
327 – एमएस धोनी 2008

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here