Asia Cup 2022: गेंदबाजों ने लुटाई भारत की नैया, पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया

0
1098
Asia Cup 2022 India vs Pakistan live streaming IND vs PAK super Over Match

दुबई। Asia Cup 2022 सुपर 4 के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। भारत के 182 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 19.3 ओवर्स में 5 विकेट खोकर हांसिल कर लिया। लीग मैच की तरह यह मैच भी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गेंद शेष रहते मैच भारत से छीन लिया। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 71 रन ओपनर मोहम्मद रिजवान ने बनाए। जबकि मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली।

IND vs PAK: ’किंग कोहली’ इज बैक, भारत ने पाक को दिया 182 रनों का टारगेट

17वें ओवर में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा। हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी में रिजवान ने छह चौके और दो छक्के लगाए। 16वें ओवर में 136 के स्कोर पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद नवाज को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया।

रवि बिश्नोई ने किया बाबर का शिकार

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का फ्लॉप शो बदस्तूर जारी है। बाबर और रिजवान की जोड़ी पॉवरप्ले में तेजी से रन बना रही थी। इस पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप में पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई को थमाई। रवि ने भी कप्तान के निर्णय को सही साबित करते हुए अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही बाबर को चलता किया। बाबर सिर्फ 14 रन बना सके। उनका कैच रोहित शर्मा ने लपका। बाबर एशिया कप में लगातार तीसरे मैच में सस्ते में आउट हुए हैं।

भारत ने दिया 182 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, विराट कोहली की शानदार और रिकॉर्डतोड़ 32वीं फिफ्टी (60) की मदद से भारत ने Asia Cup 2022 सुपर 4 के अहम मुकाबले में पाकिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। भारत को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने धमाकेदार शुरूआत दी। लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वहीं हार्दिक पांड्या तो खाता तक नहीं खोल सके। लेकिन विराट कोहली एक छोर पर टिके रहे। विराट की इस पारी ने ही भारत को 181 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।

सूर्या और पंत ने किया निराश

हांगकांग के खिलाफ 26 गेंद में 68 रनों की धुंआधार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव आज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि सूर्या पहली ही गेंद से अच्छे टच में नजर आ रहे थे। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। इसके बाद भी सूर्या पिच पर काफी कम्फर्टेबल लग रहे थे। लेकिन टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। सूर्या 10 गेंदों में 13 रन बनाकर बाउंड्री लाइन पर लपके गए।

ISSF Shooting Championship 2022: 48 शूटर्स की भारतीय टीम घोषित, भाकर-विजय कुमार को मौका

इसी तरह ऋषभ पंत भी सस्ते में आउट हो गए। ऋषभ ने संभलकर शुरूआत की लेकिन शादाब खान की गेंद पर एक रिवर्स शॉट खेलने के चक्कर में लपके गए। पंत ने 12 गेंदों पर महज 14 रन बनाए।

पावर प्ले में दिखी पावर, रोहित-राहुल की 54 रनों की साझेदारी

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने Asia Cup 2022 के सुपर-4 के इस अहम मुकाबले में भारत की पारी की शुरूआत की। दोनों ने मिलकर 54 रनों की साझेदारी की। पावर प्ले में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए। रोहित ने पहली गेंद से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की। उन्होंने नसीम शाह के पहले ही ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया। इसके बाद दूसरा ओवर फेंकने आए मोहम्मद हसनैन के ओवर में भी रोहित ने जबर्दस्त चौका जड़कर अपने इरादे जाहिए किए। तीसरे ओवर में नसीम शाह की पहली ही गेंद पर राहुल ने जबर्दस्त छक्का जड़ा। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने एक और शानदार छक्का जड़ा। 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन हो चुका था।

चौथा ओवर डालने की जिम्मेदारी हैरिस रउफ को दी गई। रोहित शर्मा ने इस ओवर की पहली गेंद पर चौका और दूसरे पर छक्का जड़ दिया। चौथे ओवर की समाप्ति तक भारत के खाते में 45 रन आ चुके थे। तेज गेंदबाजों की जबर्दस्त पिटाई के बाद पाकिस्तान ने 5वें ओवर से स्पिनर को कमान दी। मोहम्मद नवाज की दूसरी गेंद पर राहुल ने स्ट्रेट ड्राइव पर चौका जड़ा। इसी के साथ भारत के 50 रन पूरे हुए।

IPL 2023 में भी धोनी ही होंगे Chennai Super Kings के कप्तान

टीम इंडिया में तीन बदलाव

Asia Cup 2022 के सुपर-4 के इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया 3 बदलावों के साथ उतरी। प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा की जगह दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत और आवेश खान की जगह रवि बिश्नोई को जगह दी गई। वहीं, पाकिस्तान की टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। चोटिल शाहनवाज दहानी की जगह मोहम्मद हसनैन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।

Asia Cup 2022: दोनों टीमों की प्लेइंग XI-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here