Rohit Sharma फिर बने टी20 इंटरनेशनल मैचों के सरताज, गुप्टिल को छोड़ा पीछे

0
252
asia Cup 2022 IND vs Pak Rohit Sharma became highest run scorer in tournament
Advertisement

दुबई। Rohit Sharma: रविवार की देर रात खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर एशिया कप 2022 में शानदार आगाज किया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत के साथ ही एक नया रिकॉर्ड फिर अपने नाम किया है। हालांकि बतौर बल्लेबाज रोहित अपनी पारी में महज 12 रन ही बना सके। लेकिन इसके साथ ही वो एक बार फिर टी20 इंटरनेशल मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।

IND vs PAK : इन खिलाड़ियों ने निकाला पाक का दम, भारत की जीत में निभाई अहम भूमिका

रोहित ने छोड़ा मार्टिन गुप्टिल को पीछे

रोहित एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित अब तक टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 3499 रन बना चुके हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 3497 रनों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 3343 रन बनाए हैं। हालांकि, इन तीनों में विराट कोहली ने सबसे कम पारियां खेली हैं। कोहली ने सिर्फ 100 पारियां खेली हैं तो गुप्टिल ने 121 पारियां खेली हैं।

CWG 2022 कांस्य पदक विजेता पूजा सिहाग के पति की संदिग्ध मौत

Rohit Sharma टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 133 मैचों में अब तक 4 शतक के अलावा 27 अर्धशतक भी लगाए हैं तो वहीं उन्होंने इन मैचों में 313 चौके व 164 छक्के भी जड़े हैं। रोहित शर्मा का इन मैचों में औसत अब तक 32.10 का रहा है तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 139.73 का रहा है।

IND vs PAK: भारतीय शेरों के आगे पाकिस्तानी ढेर, टीम इंडिया को 148 रनों का लक्ष्य

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

हार्दिक पांड्या के ऑलराउंडर प्रदर्शन और रवींद्र जडेजा की जिम्मेदारी भरी पारी के दम पर भारत ने एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दे दी। पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर्स में हासिल कर लिया। भारत की जीत के असली हीरो हार्दिक पांड्या रहे। हार्दिक ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और फिर बल्लेबाजी करते हुए 33 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि रवींद्र जडेजा 29 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here