IND vs AFG: विराट का शतक, भुवी का पंजा, 101 रनों से जीती टीम इंडिया

0
1035
Asia Cup 2022 IND vs AFG Live Streaming, India beat Afghanistan, Virat Kohli hits century
Advertisement

दुबई। Asia Cup 2022: पहले विराट कोहली के पहले टी20 इंटरनेशनल शतक और फिर भुवनेश्वर कुमार के घातक 5 विकेटों के दम पर भारत ने Asia Cup 2022 सुपर 4 के अखिरी मैच में अफगानिस्तान को 101 रनों से शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 213 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर्स में महज 111 रन बना पाई। अफगानिस्तान को हराकर भारत ने जीत के साथ एशिया कप से विदाई ली।

भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी

Asia Cup 2022 में अभी तक बेरंग दिखाई दे रहे भुवनेश्वर कुमार ने अकेले दम पर अफगानिस्तान की टीम की धज्जियां उड़ा दी। भुवनेश्वर ने 5 विकेट झटककर अफगानिस्तान की टीम की रीढ़ तोड़ दी। भुवनेश्वर ने अपने 4 ओवर्स में महज 4 रन देकर 5 विकेट झटके। उनका यह स्पैल क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन स्पैल में शुमार हो गया है। भुवनेश्वर के इस घातक स्पैल का ही असर था कि पावरप्ले समाप्त होने से पहले ही अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट

– 1st विकेट- भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर हजरतुल्लाह जजाई को आउट किया, स्कोर 0/1

– 2nd विकेट- भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट किया, स्कोर 1/2

– 3rd विकेट- भुवनेश्वर कुमार ने करीम जनत को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया, स्कोर 9/3

– 4th विकेट- भुवनेश्वर कुमार ने नजीबुल्लाह जारदान को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया, स्कोर 9/4

– 5th विकेट- अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद नबी को छठे ओवर की पांचवी गेंद पर आउट किया, स्कोर 20/5

– 6th विकेट- भुवनेश्वर कुमार ने 7वें ओवर की पांचवी गेंद पर अजमतुल्लाह ओमराजी को आउट किया, स्कोर 21/6

– 7वां विकेट- दीपक हुड्डा ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान को आउट किया, स्कोर 54/7

– 8वां विकेट- रविचंद्रन अश्विन ने मुजीब उर रहमान को 18वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया, स्कोर 87/8

विराट का शतक, अफगानिस्तान को 213 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, विराट कोहली के पहले टी20 इंटरनेशनल शतक के दम पर भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर्स में 212 रन बनाए। विराट कोहली ने नाबाद 122 रन बनाए। यह विराट के करियर का 71वां शतक है। इससे पहले विराट ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में शतक लगाया था। भारत के लिए मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने भी 62 रनों की पारी खेली।

कोहली-राहुल ने ठोके अर्धशतक

अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत के लिए शतकीय साझेदारी की। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ Asia Cup 2022 का अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। जबकि केएल राहुल ने भी दूसरे छोर से भारत के लिए 41 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। यह राहुल का इस टूर्नामेंट में पहला ही अर्धशतक था। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। राहुल को फरीद ने नजीबुल्लाह के हाथों कैच कराया।

Neeraj Chopra: आज डायमंड लीग के फाइनल में उतरेंगे नीरज, रच सकते हैं इतिहास

पावर प्ले में भारत 50 के पार

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल के साथ विराट कोहली टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरे। दोनों ने भारत को बिना कोई रिस्क लिए सधी हुई शुरूआत दी। भारत ने पावर प्ले में बिना कोई विकेट खोए 52 रन बनाए। इसमें से 26 रन केएल राहुल और 25 रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। यह Asia Cup 2022 का पहला मैच रहा, जिसमें पावर प्ले में भारत ने कोई विकेट नहीं खोया।

ICC T20 Rankings में मोहम्मद रिजवान टॉप पर, सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर खिसके

रोहित को आराम, केएल राहुल का कमान

Asia Cup 2022 सुपर 4 के इस आखिरी मैच में भारत ने अपने नियमिति कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया। केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल भी नहीं खेल रहे हैं। अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक और दीपक चाहर की टीम में वापसी हुई है। लिहाजा यह देखना रोचक होगा कि टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी टीम इंडिया के लिए ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे।

Asia Cup 2022: अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने 1 विकेट से हराया, भारत भी टूर्नामेंट से बाहर

Asia Cup 2022: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनात, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।

भारत: केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here