Ashes Day-Night Test: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 303 रनों पर सिमेटा 

0
236
Advertisement

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का पांचवां डे-नाइट मुकाबला (Ashes Day-Night Test) खेला जा रहा है। इस पांचवें डे-नाइट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड के तीन-तीन विकेट की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 303 रन पर सिमेटा। ऑस्ट्रेलिया ने रात के अपने 6 विकेट पर 241 के स्कोर से दूसरे दिन के खेल को शुरू किया था। ट्रैविस हेड ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वापसी करते हुए 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि युवा कैमरन ग्रीन ने बेहतरीन 74 रन की शानदार पारी खेली। क्रिस वोक्स और ओली रॉबिन्सन ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।

Pro Kabaddi League में आज तीन मैच, दिल्ली दबंग के साथ हरियाणा स्टीलर्स की टक्कर

12 रन पर इंग्लैंड के गंवाए तीन विकेट 

इससे पहले Ashes Series में 0-3 से पीछे चल रहे इंग्लैंड ने होबार्ट में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया। इंग्लैंड का यह फैसला उस समय तक सही नजर आ रहा था जब ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीन विकेट 12 रन तक गंवा दिए थे। डेविड वार्नर खाता खोले बिना आउट हुए जबकि पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले उस्मान ख्वाजा को ओपनिंग में उतरना रास नहीं आया और वह मात्र छह रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बन गए। स्टीवन स्मिथ भी खाता खोले बिना ओली रॉबन्सिन का शिकार बने।  रॉबन्सिन ने ही वार्नर को भी आउट किया था।

U-19 ODI World Cup: भारत का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ

ट्रेविस हेड और कैमरून ने ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबारा

हेड ने फिर मार्नस लाबुशेन के साथ चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। लाबुशेन को ब्रॉड ने बोल्ड किया।  लाबुशेन ने 53 गेंदों पर 44 रन में नौ चौके लगाए। हेड ने इसके बाद कैमरून ग्रीन के साथ पांचवें विकेट के लिए 121 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबार लिया। हेड अपना शतक पूरा करने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए।  हेड ने 113 गेंदों पर 101 रन में 12 चौके लगाए। ग्रीन 109 गेंदों में आठ चौकों के सहारे 74 रन बनाने के बाद मार्क वुड का शिकार बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here