Ashes 2023: जहां स्टीव स्मिथ वहीं बन जाता है नया रिकॉर्ड, अब फील्डिंग में कर दिया बड़ा कारनामा

0
344
Ashes 2023 steve smith makes a new record, First time in the Ashes that an outfielder has taken five catches, First player to achieve the feat twice in Tests
Advertisement

लीड्स। Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भी रोमांचक हो गया है। सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तीसरे टेस्ट में भी अपना शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है। खेल के दूसरे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। इस तरह पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम ने पारी में 148 रनों की बढ़त बना ली है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए तीसरे टेस्ट में अब मुश्किल बढ़ती हुई दिख रही है। उसके लिए यह मुश्किल ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज और बल्लेबाज ने ही नहीं, फील्डरों ने भी खूब बढ़ाया है। खास तौर से पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने तो फील्डिंग में कमाल ही कर दिया।

IND vs WI: पहले टेस्ट के लिए टीम वेस्टइंडीज का ऐलान, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

एक पारी में पांच कैच लपक कर बनाया रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ने Ashes 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में पांच बेहतरीन कैच लपके। इसके साथ ही एशेज के इतिहास में वह पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक पारी में पांच कैच लपकने का कारनामा किया है। सिर्फ इतना ही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ ने दूसरी बार ऐसा किया है। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट से पहले स्मिथ ने साल 2018 में खेले गए केपटाउन टेस्ट में भी मैदानी फील्डर के तौर पर पांच कैच लपकने का लाजवाब कारनामा किया था। स्मिथ से पहले टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा विक रिचर्डसन ने 1936 में किया था।

World Cup Qualifier: श्रीलंका ने आखिरी मैच में वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हराया; अब फाइनल में नीदरलैंड से सामना

हालांकि बैटिंग में फ्लॉप रहे स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने Ashes 2023 के तीसरे टेस्ट में कमाल की फील्डिंग की और पांच बेहतरीन कैच लपके लेकिन बैटिंग में उन्होंने पूरी तरह से निराश किया। स्मिथ दोनों पारियों को मिलाकर कुल 24 रन रन ही बना सके। पहली पारी में स्मिथ ने सिर्फ 22 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ दो रन आए। हालांकि इससे पहले उन्होंने लॉर्ड्स में शानदार शतकीय पारी खेली थी जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी।

Asian Games: BCCI ने दोनों भारतीय टीमों को दिखाई हरी झंडी; शिखर कर सकते है कप्तानी, रिंकू पर होगी नजर

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने जड़ा शतक

इंग्लैंड के खिलाफ Ashes 2023 के इस मुकाबले में मिचेल मार्श ने बेहतरीन शतक लगाया। पहली पारी में मार्श ने 118 रनों की पारी खेली। उनके शतक से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 263 रन का स्कोर खड़ा कर पाई। ऑस्ट्रेलिया के इस स्कोर के जवाब में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 237 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने बेहतरीन 80 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा और कोई भी खिलाड़ी दमदार बैटिंग नहीं कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here