Ashes 2023: आखिरी 40 मिनट और पैट कमिंस, इंग्लैंड के मुंह से छीन लाए जीत

0
327
Ashes 2023 Australia clinch a thrilling victory over England in the first Test of Ashes 2023 by a mere 2 wickets
Advertisement

लंदन। Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड के बैजबॉल की धज्जियां उड़ा दी। कमिंस की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली है। 2 विकेट से पहला एशेज टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। कप्तान पैट कमिंस ने चौका लगाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 281 रनों का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया। वहीं, पांचवें दिन बारिश होने के बाद भी इंग्लैंड के गेंदबाज खास असर नहीं डाल पाए।

आखिरी के 40 मिनट का रोमांच

Ashes 2023 के पहले टेस्ट का असली रोमांच आखिरी के 40 मिनट में दिखा। क्रीज पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और नाथन लायन थे। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 15 ओवर 51 रन बनाए थे। इसके बाद कमिंस ने अटैकिंग बल्लेबाजी की। 8 विकेट गिरने के बाद उन्होंने नाथन लायन के साथ मिलकर अटूट 55 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली।

ऑस्ट्रलिया का मिडिल ऑर्डर नहीं दिखा सका दम

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 281 रनों का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली। वहीं, ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 36 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। मार्नस लाबुशेन 13 रन, स्टीव स्मिथ 6 रन, ट्रेविस हेड 16 रन, कैमरून ग्रीन 28 रन, एलेक्स कैरी ने 20 रनों का योगदान दिया। वहीं, स्कॉट बोलैंड 20 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान पैट कमिंस अंत तक आउट नहीं हुए। उन्होंने 44 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को Ashes 2023 के पहले टेस्ट में जीत दिलाई।

World Cup Qualifier: सिकंदर के शतक से जीता जिम्बाब्वे, नेपाल ने अमेरिका को 6 विकेट से रौंदा

जो रूट ने किया था कमाल

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड के लिए Ashes 2023 टेस्ट की पहली पारी में जो रूट ने शानदार शतक लगाया था। उन्होंने 118 रन बनाए थे। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 78 रन, हैरी ब्रूक ने 32 रन और ओली पोप ने 31 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए थे।

Test Cricket में आज ही के दिन हुआ था भारत के 3 दिग्गजों का डैब्यू, तीनों के नाम है कई बड़े रिकॉर्ड

ख्वाजा ने खेली आतिशी पारी

इंग्लैंड के 393 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए थे। Ashes 2023 टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने शानदार 141 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 50 रनों का योगदान दिया। एलेक्स कैरी ने 66 रन, पैट कमिंस ने 38 रन बनाए। इन खिलाडिय़ों की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के बड़े स्कोर के करीब पहुंच सकी। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिनसन ने 3-3 विकेट चटकाए। जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स के खाते में 1-1 विकेट गया।

BWF World Ranking: सात्विक और चिराग करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, सिंधु 12वें तथा प्रणॉय 9 वें स्थान पर

इंग्लैंड का बैलबॉल नहीं आया काम

Ashes 2023 के पहले टेस्ट में इंग्लैंड का बैजबॉल क्रिकेट फेल नजर आया। पहली पारी में इंग्लैंड को 7 रनों की बढ़त मिली थी। वहीं, इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 273 रन बनाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 46 रन, हैरी ब्रूक ने 46 रन, बेन स्टोक्स ने 43 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने को जीतने के लिए 281 रनों का टारगेट दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here