अंबाती रायडू के घर आई नन्हीं परी, ट्विटर पर वायरल तस्वीर

0
686
Ambati Rayudu is blessed with baby girl
Image Credit: official twitter account of Chennai Super King

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल अकाउंट से दिखी पहली झलक, अंबाती रायुडू के प्रशंसकों की बधाइयों का लगा तांता

चेन्नई। टीम इंडिया के सदस्य रहे और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू पहली बार पिता बन गए हैं। आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी उनके प्रशंसकों को दी। इसके बाद रायडू ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किया।

अंबाती रायुडू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘वाकई धन्य हो गया। इस तस्वीर को रायुडू ने अपने पहले बच्चे के स्वागत के घंटों बाद क्लिक किया था। उनके आईपीएल और भारतीय टीम के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी रायुडू के पहले बच्चे के जन्म पर बधाई दी। रैना ने ट्विटर पर लिखा, ‘बेटी के जन्म पर अंबाती रायडू और विद्या को हार्दिक बधाई। यह एक आशीर्वाद है। हर एक को प्यार और खुशी की शुभकामनाएं। रायुडू ने भारत के लिए 55 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले हैं। । रायुडू को उनके और सीएसके के फैंस ने भी बधाई दी।

दरअसल, वर्ल्ड कप से कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अंबाती रायडू को टीम इंडिया में नंबर-4 का बल्लेबाज बताया था। बाद में चयनकर्ताओं ने विजय शंकर को थ्री-डी खिलाड़ी बताते हुए रायडू की जगह पर उन्हें चुना था। शंकर टूर्नामेंट में सभी मैच नहीं खेल पाए थे। पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने चयन के वक्त कहा था कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद उन्होंने मिडिल ऑर्डर में कई नए खिलाडिय़ों को मौके दिए। दिनेश कार्तिक को भी, मनीष पांडे को भी, अंबाती रायडू को भी लेकिन विजय शंकर के साथ यह है कि वह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

रायडू ने मार्च 2019 में खेला था आखिरी मैच

रायुडू और विद्या की शादी साल 2009 में हुई थी। इस क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच मार्च 2019 में खेला था। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। बाद में रायुडू को वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुना गया था। इसके बाद रायडू ने संन्यास की घोषणा कर दी थी। बाद में उन्होंने कुछ ही महीनों के बाद रिटायरमेंट को वापस ले लिया था। वे फिलहाल प्रथम श्रेणी में हैदराबाद की टीम की ओर से खेलते हैं। वे चेन्नई से पहले मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में भी खेल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here