Rahul Dravid ने दिया था ऑस्ट्रेलिया में जीत का मंत्र !!

0
903
Ajinkya Rahane reveals Rahul Dravid’s precious advice before Australia tour Latest Sports News in Hindi
Advertisement

अजिंक्य रहाणे ने किया खुलासा, Rahul Dravid के फ़ोन ने बदली रणनीति 

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने खुलासा किया है कि आस्टे्लिया दौरे के दौरान टेस्ट सीरीज जीतने के लिए जीत का मंत्र पूर्व भारतीय कप्तान Rahul Dravid ने दिया था। इसके लिए द्रविड ने अजिंक्य रहाणे को नेट्स में बल्लेबाजी नहीं करने और कप्तानी करते हुए खुद पर दबाव हावी नहीं होने की सलाह दी थी।

रहाणे ने इस बात का खुलासा मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर चले गए थे। ऐसे में टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे थे। इसके बाद रहाणे ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

Australia ने स्थगित किया साउथ अफ्रीका दौरा

रहाणे ने कहा, ‘Rahul Dravid ने मुझे सीरीज से पहले फोन किया था, जब हम दुबई से ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा, ‘कोई भी दबाव न लेना, मैं जानता हूं कि तुम पहले टेस्ट के बाद कप्तानी कर रहे हो। किसी भी बात की चिंता मत करना। बस मानसिक रूप से मजबूत रहना। नेट्स में ज्यादा बल्लेबाजी मत करना, Rahul Dravid से ऐसी सलाह (बल्लेबाजी का अभ्यास न करने) की आप उम्मीद नहीं करते।’

ICC Player of the Month लिए इस भारतीय खिलाड़ी का नॉमिनेशन

पहला टेस्ट मैच 8 विकेट से हारने के साथ-साथ 36 रन पर ऑल आउट हुई भारतीय टीम की वापसी कप्तान रहाणे ने कराई थी। एडिलेड में हारने के बाद मेलबर्न में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज बराबर की थी। रहाणे ने आगे कहा, “Rahul Dravid को बल्लेबाजी करना पसंद है, लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने यह गलती की थी। और उन्होंने मुझसे कहा था कि नेट्स में ज्यादा बैटिंग मत करना, तुम्हारी तैयारी सही है, तुम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हो। तो कोई दबाव मत लेना। बस इतना ही सोचो कि तुम टीम का नेतृत्व कैसे करोगे, खिलाड़ियों को तुम कैसे विश्वास दोगे। परिणाम की चिंता मत करना, यह खुद ही सही होंगे।” रहाणे ने आखिर में कहा कि Rahul Dravid से हुई इस बातचीत ने मेरा काम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत आसान कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here