इंग्लैंड ने Joe Root के बाद Ben Stokes को दी टेस्ट टीम की कमान

0
379
After Joe Root, England gave the command of Test team to Ben Stokes latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्लीं। Joe Root के इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद से सबकी निगाहें इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान की तरफ थी। जो सोचा जा रहा था हुआ भी वही, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टेस्ट टीम की कमान अब Ben Stokes को दे दी है।

Badminton Asia Championships: क्वार्टर फाइनल में सिंधु, साइना नेहवाल बाहर

Ben Stokes ने अपने टेस्ट करिअर में अब-तक 79 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1 दोहरा शतक, 11 शतक और 26 अर्धशतक की मदद से 146 पारियों में 35.89 की औसत से 5,061 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 258 रन रहा है। बेन ने 79 टेस्ट मैच में 174 विकेट भी चटकाए हैं।

IPL 2022: कोलकता की लगातार 5वीं हार, Delhi Capitals ने 4 विकेट से हराया

Ben Stokes ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले महिने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। स्टोक्स इस समय ICC की बल्लेबाजी टेस्ट रैकिंग में 28वें स्थान पर हैं। वहीं, गेंदबाजी में वह 41वें स्थान पर हैं। Ben Stokes इंग्लैंड टेस्ट टीम के दूसरे ऑलराउंडर कप्तान बने हैं। उनसे पहले इयान बॉथम ने भी इंग्लैंड के लिए कप्तानी की थी।

Women T20 Challenge 2022: बीसीसीआई ने शुरू की स्पांसर की तलाश

Joe Root ने इसलिए छोड़ी थी कप्तानी

Joe Root ने इंग्लैंड के लिए कप्तानी करते हुए कुल 64 मुकाबले खेले हैं। जिनमें से 27 बार टीम को जीत मिली है। रूट ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले महीने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। जिसमें उनकी कप्तानी में टीम को सीरीज में हार मिली थी।

Jo Root इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए आखिरी 17 मैचों में सिर्फ 1 बार ही टीम को जीत दिला सके थे। जिसकी वजह से उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हो रही थी। वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज हारने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया।

Mumbai Indians ने शामिल किया ये नया खिलाड़ी, Rajasthan Royals से मैच से पहले बदली रणनीति

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जानी वाली टेस्ट मैचों की सबसे मशहूर एशेज सीरीज में इस बार ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 0-4 से हराया था। इस हार के बाद से इंग्लैंड के कई बड़े खिलाड़ियों ने Joe Root की आलोचना की थी। जिससे से उनकी कप्तानी छोड़ना लगभग तय माना जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here