AFG vs PAK 2nd ODI: राहमानुल्लाह के शतक पर फिरा पानी, रोमांचक मैच में 1 विकेट से जीता पाकिस्तान

0
1167
AFG vs PAK 2nd ODI Rahmanullah's century turned water, Pakistan won by 1 wicket in thrilling match latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

हम्बनटोटा। AFG vs PAK 2nd ODI मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया है। हम्बनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 300 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने 9 विकेट होकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 151 रन की जबरदस्त पारी खेली, लकिन पाकिस्तान की टीम ने पारी की अंतिम तक बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट से जीत हासिल कर ही ली।

Asian Games 2023: पाकिस्तान ने की अपनी बी-टीम की घोषणा, अनकैप्ड खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

रहमानुल्लाह और इब्राहिम की हिट जोड़ी

AFG vs PAK 2nd ODI टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने पहले ही विकेट के लिए 239 गेंदों में 227 रन की दोहरे शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया था। रहमानुल्लाह ने 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 151 गेंदों में 151 रन बनाए। यह उनका वन-डे क्रिकेट में 5वां शतक था। वहीं, इब्राहिम ने रहमानुल्लाह का अच्छा साथ निभाते हुए 101 गेंदों में 80 रन का योगदान दिया।

Chess World Cup: टाईब्रेकर में हारे प्रज्ञानानंदा, मैग्नस कार्लसन ने 1.5-0.5 से दी मात

यह अफगानिस्तान की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे में अब-तक की सबसे बड़ी साझेदारी तथा ओवर-ऑल दूसरी बड़ी साझेदारी है। इससे पहले रहमानुल्लाह और इब्राहिम की हिट जोड़ी ने पिछले महीने ही बांग्लादेश के खिलाफ 256 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 58 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीं, नसीम शाह और उस्मा मीर ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

ISSF World Shooting Championship: अमनप्रीत सिंह का अचूक निशाना, कब्जाया स्वर्ण पदक

इमाम और बाबर की शतकीय साझेदारी

AFG vs PAK 2nd ODI मैच में 301 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को ओपनर इमाम-उल-हक और फखर जमान ने 54 गेंदों में 52 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी थी। फखर 34 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम इमाम के साथ मिलकर पारी को आगे लेकर गए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 130 गेंदों में 118 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। बाबर 66 गेंदों में 53 रन बनाकर कैच आउट हो गए थे। वहीं, इमाम ने 105 गेंदों में 91 रन का सर्वाधिक योगदान दिया।

IND vs IRE: बारिश के कारण मैच रद्द, भारत ने 2-0 से जीती सीरीज

शादाब ने बचाई पाकिस्तान की लाज

AFG vs PAK 2nd ODI मैच में कप्तान बाबर आजम के आउट होते ही अफगानिस्तान के गेंदबाजों मैच में जबरदस्त वापसी की। देखते ही देखते टीम पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 41 रन के भीतर ही अपने महत्वपूर्ण 4 विकेट खो दिये। इसके बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शादाब खान ने टीम को मुसीबत से निकाला और 35 गेंदों में 48 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके अलावा नसीम शाह ने भी अंतिम ओवर में 5 गेंदों में 10 बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। अफगानिस्तान की ओर से फजल-हक-फारूकी ने 9.5 ओवर में 69 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद नबी ने 2 विकेट तथा मुजिब-उर-रहमान और अब्दुल रहमान ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here