कोलंबो। ACC Emerging Asia Cup: क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार बड़ी बेसब्री से रहता है। इस मैच पर पूरी दुनिया नजरें जमाए रहती है। 19 जुलाई यानि कल फैंस को राहत मिलेगी क्योंकि इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच हालांकि दोनों देशों की सीनियर टीमों का मैच नहीं, बल्कि ‘ए’ टीमों का मैच होगा। इस समय श्रीलंका में एसीसी इमर्जिंग एशिया कप खेला जा रहा है जिसमें इंडिया-ए का सामना बुधवार को पाकिस्तान-ए से होना है। इस मैच में इंडिया-ए अपना 1337 दिन पुराना बदला लेना चाहेगी। इससे पहले ये टूर्नामेंट 2019 में बांग्लादेश में खेला गया था और पाकिस्तान ने मेजबान देश को हरा खिताब जीता था। लेकिन, इससे पहले सेमीफाइनल में उसने भारत को मात दी थी।
Korea Open Badminton आज से, खिताबी सूखा खत्म करने उतरेंगे सिंधु और श्रीकांत
तब पाकिस्तान ने भारत को 3 रन से हराया था
ACC Emerging Asia Cup के उस सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को तीन रनों से जीत मिली थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 267 रन बनाए थे। हालांकि टीम इंडिया बेहद करीब आकर टारगेट चेज नहीं कर पाई थी। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे लेकिन इंडिया-ए की टीम चार रन ही बना सकी थी और मैच हार गई थी। भारत की तरफ से सनवीर सिंह ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली थी। सलामी बल्लेबाज बी शरत ने 47 और अरमान जाफर ने 46 रन बनाए थे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
IND vs WI: दूसरे टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया, 2 साल बाद वापसी करेगा यह खिलाड़ी!
इस बार होगा बदला पूरा
पाकिस्तान के हाथों मिली हार भारत को काफी चुभती है। अब ACC Emerging Asia Cup में भारत के पास उस हार का बदला लेना का मौका है। 20 नवंबर 2019 को हुए उस मैच की हार न भूलने वाली है और अब 19 जुलाई 2023 को यानी 1337 दिनों के बाद भारत के पास उस हार का बदला लेने का मौका है। इंडिया-ए के पास इस बार बेहतरीन खिलाड़ी है जो लगातार अपना टैलेंट दिखा रहे हैं। टीम के कप्तान यश ढुल हैं जिनकी कप्तानी में ही भारत ने पिछले साल अंडर-19 विश्व कप जीता था। ढुल ने पहले ही मैच में शतक जमाया था।
ACC Emerging Teams Asia Cup: भारत ने जीता लगातार दूसरा मैच, नेपाल को 9 विकेट से हराया
दूसरे मैच में नेपाल को दी करारी मात
ACC Emerging Asia Cup के दूसरे मैच में नेपाल के खिलाफ साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा का बल्ला चमका था। सुदर्शन ने आईपीएल-2023 में शानदार बल्लेबाजी की थी। अभिषेक न६े भी आईपीएल में लगातार अच्छा किया है। इसके अलावा टीम के पास प्रियम गर्ग, रियान पराग, धु्रव जुरैल जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं राजवर्धन हंगरगेकर, हर्षित राणा जैसे बेहतरीन उभरते हुए गेंदबाज हैं।