Aaron Finch ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

0
595
Advertisement

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन मैच हारने के बाद चौथे टी-20 मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) और मिचेल मार्श की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज टीम को जीत के लिए 190 रन का टारगेट मिला था, लेकिन लेंडल सिमंस की 72 रन की शानदार पारी के बावजूद ये टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन की बना पाई और मैच हार गई।  कंगारू कप्तान Aaron Finch ने इस मैच में खेली गई अपनी 53 रन की पारी के दम पर कुछ शानदार कीर्तिमान स्थापित कर दिए।

Smriti Mandhana ने भारत के लिए बनाया ये रिकॉर्ड

Aaron Finch ने विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड

Aaron Finch ने इस मैच में 37 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की सहायता से 53 रनों की पारी खेली। बतौर टी-20 कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अब उनके 1555 रन हो गए हैं। अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में Aaron Finch कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। विराट ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बतौर कप्तान 1502 रन बनाए हैं और अब विराट दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

Tokyo Olympics के लिए 431 एथलीटों को भेजेगा चीन

Aaron Finch शीर्ष पर तो फॉफ डुप्लेसिस पांचवें नंबर पर

T20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस मामले में अब 1555 रनों के साथ Aaron Finch पहले स्थान पर आ गए हैं। दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली है, जिनके 1502 रन है। इसी प्रकार1383 बनाने वाले केन विलियमसन तीसरे और 1334 रनों के साथ इयोन मोर्गन चौथे स्थान पर हैं। वहीं फॉफ डुप्लेसिस ने टी-20 में कप्तान के रूप में 1273 रन बनाए हैं और वह पांचवें नंबर पर है।

Dinesh Karthik ने KKR टीम की कप्तानी छोड़ने की बताई ये वजह

Aaron Finch ने की केन विलियमसन की बराबरी

Aaron Finch ने कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में 11वीं बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली। अब वो इस मामले में केन विलियमसन की बराबरी पर आ गए हैं क्योंकि केन भी 11 बार ये कमाल कर चुके हैं। वहीं इस मामले में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं और 12 बार ऐसा कमाल कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here