Mathura Das Mathur Award का ऐलान, अनिकेत चौधरी, अनिरुद्ध और रोहन होंगे सम्मानित

0
1783
29th Mathura Das Mathur Award announced, Aniket Chaudhary, Anirudh Singh and Rohan Rajbhar will be honored
Aniket Chaudhary

जयपुर। Mathura Das Mathur Award: राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट अवॉर्ड्स मथुरा दास माथुर अवार्ड के वर्ष 2021-22 के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है। सीनियर वर्ग में इस साल यह पुरस्कार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी को दिया जाएगा। जबकि जूनियर केटेगरी में उदयपुर के ऑलराउंडर अनिरुद्ध सिंह और सब जूनियर कैटेगरी में जयपुर के रोहन राजभर विजेता बने हैं। अनिकेत चौधरी राजस्थान के अलावा IPL में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल चुके हैं और फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा हैं।

Asia Cup 2022: भारत से भिड़ंत से पहले संकट में पाकिस्तान, एक और खिलाड़ी चोटिल

पूर्व रणजी खिलाड़ी वेद आहूजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने प्रदेश के खिलाड़ियों के वर्षभर के प्रदर्शन के आधार पर तीनों वर्ग में सर्वसम्मति से इन खिलाड़ियों का चयन किया। चयन समिति के अन्य सदस्यों में पूर्व कप्तान संजय व्यास, शरद जोशी, विजेंद्र यादव, रोहित झालानी और गौरव शर्मा शामिल थे।

Durand Cup 2022: राजस्थान का धमाका, ईस्ट बंगाल को ड्रॉ पर रोका, मोहन बागान को ठोका

मथुरादास माथुर के पुत्र और अवार्ड फंक्शन के आयोजक राजस्थान ब्लूज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विनोद माथुर ने बताया कि लगातार 29 वें साल Mathura Das Mathur Award समारोह का आयोजन किया जाएगा। स्वर्गीय मथुरादास माथुर के जन्म दिवस पर 6 सितंबर को होटल हिल्टन में आयोजित समारोह में तीनों विजेता सम्मानित होंगे। अवाॅर्ड के तहत सीनियर वर्ग के विजेता को 15 हजार रुपए तथा जूनियर-सब जूनियर वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को साढ़े सात-साढ़े सात हजार रुपए की नकद राशि, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

Swimming: जयपुर के तैराकों का दबदबा, 21 नए रिकॉर्ड बनाए, युग और फिरदौस व्यक्तिगत चैंपियन

कैसे होता है Mathura Das Mathur Award विजेताओं का चयन

प्रदेश के इस सबसे बड़े क्रिकेट अवॉर्ड के मंच पर आना राजस्थान के हर क्रिकेट खिलाड़ी का सपना रहता है। यही कारण है कि Mathura Das Mathur Award के लिए पहली शर्त यही है कि क्रिकेटर राजस्थान का होना चाहिए। इसके बाद संबंधित वर्ष के दौरान उनके प्रदर्शन का आंकलन कर सर्वश्रेष्ठ का चयन किया जाता है। हालांकि निर्धारित तीन श्रेणियों के अतिरिक्त भी समय समय पर कई अन्य श्रेणियों में भी टीमों अथवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा चुका है।

BWF World Championships : सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में, भारत का पहला पदक पक्का

पूर्व में ये हो चुके हैं सम्मानित

– वर्ष 2020-21 में सीनियर वर्ग में रवि विश्नोई एवं जूनियर वर्ग में अमन सिंह शेखावत को सम्मानित किया गया।

– वर्ष 2019-20 में सीनियर वर्ग में अशोक मेनारिया, जूनियर वर्ग में हितेश पटेल और सब जूनियर वर्ग में साहिल भास्कर को सम्मानित किया गया।

– वर्ष 2018-19 में सीनियर वर्ग में तनवीर उल हक, जूनियर वर्ग में रवि विश्नोई और सब जूनियर वर्ग में आर्यन खालिया को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया।

– इसके अतिरिक्त पूर्व में दीपक चाहर, राहुल चाहर, कमलेश नागरकोटी, सलमान खान भी इस मंच पर सम्मानित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त वर्ष 2010-11 तथा 2011-12 में रणजी चैंपियन बनी राजस्थान की टीमों को भी यहां सम्मानित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here