मेलर्बन। विश्व कप 2023 से पहले भारत दौरे पर वन-डे सीरीज खेलने आ रही Australia Cricket Team ने अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 22 सितंबर से शुरु होने जा रही 3 मैचों की वन-डे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई बड़े खिलाड़ियों की चोट के बाद वापसी हो रही है। जिसमें कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे हरफनमौला खिलाड़ी का नाम शामिल हैं।
Asia Cup Final: सिर्फ 50 रनों पर सिमटी श्रीलंका, सिराज ने झटके 6 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर चल रही Australia Cricket Team को अपने सीनियर खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिलीं क्योंकि, वे एशेज श्रृंखला और उसके बाद लगी चोटों से उबर रहे थे। वहीं, ट्रैविस हेड और एश्टन एगर चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान हेड के हाथ में फ्रैक्चर आया था। वहीं, एश्टन एगर को पिंडली में हल्की चोट लगी है। टीम में मैट शॉर्ट और स्पेंसर जॉनसन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी गई हैं।
Diamond League 2023: गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा, 83.80 मीटर भाला फेंककर जीता सिल्वर मेडल
Australia Cricket Team के कप्तान पैट कमिंस और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को एशेज सीरीज के दौरान कलाई में चोट आई थी। वहीं, अनुभवी गेंदबाज मिशेल स्टार्क को इंग्लैंड से लौटने पर कमर और कंधे में दर्द का अनुभव हुआ था। विश्व के प्रसिद्ध ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले ट्रैनिंग सेशन में टखने में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। वे शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा थे। चोट से उबरने के दौरान वे दोबारा अपने बच्चे के जन्म के लिए घर वापस चले गए थे।
Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट टीमों में बदले खिलाड़ी, यहां देखिए मेंस-विमेंस टीम की अपडेट सूची
इसके अलावा कैमरून ग्रीन जो कि, दक्षिण अफ्रीका दौरे में अपने पहले मैच में चोटिल हो गए थे, अब फिट हैं। वह आठ दिवसीय कनकशन प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद आज अफ्रीका के खिलाफ अंतिम वनडे के लिए वापिस लौटे हैं। फिलहाल Australia Cricket Team के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि कमिंस, स्मिथ, मैक्सवेल और ग्रीन को फिट घोषित कर दिया गया है और ये तीनों खिलाड़ी भारत दौरे का हिस्सा होंगे।
टॉप-10 रन स्कोरर में Team India के तीन बल्लेबाज; शुभमन टॉप पर, रोहित और विराट भी इस लिस्ट में
भारत दौरे के लिए Australia Cricket Team
Australia: पैट कमिंस(कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा