Silesia Diamond League 2023: अविनाश साबले का दमदार प्रदर्शन, कटाया पेरिस ओलंपिक का टिकट

0
85
Advertisement

वॉरसो। Silesia Diamond League 2023: टोक्यो ओलिंपिक में दमदार प्रदर्शन करने वाले भारत के स्टीपल चेज स्टार अविनाश साबले एक बार फिर ओलिंपिक में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। साबले ने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अविनाश साबले ने पोलैंड के चोरजो में सिलेसिया डायमंड लीग 2023 एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में सीजन का सर्वश्रेष्ठ 8:11:63 समय निकालकर छठां स्थान हासिल किया। हालांकि, यह समय भारतीय एथलीट के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और 8:11:20 के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से कम है।

Asian Games 2023: एक नियम ने फंसाया पेंच, हमारी चैम्पियन फुटबॉल टीम नहीं खेल सकेगी एशियन गेम्स!

लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने के इरादे से उतरेंगे साबले

अविनाश साबले अपने दूसरे ओलंपिक गेम्स में प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले वे टोक्यो 2020 में प्रतिस्पर्धा कर चुके हैं। साबले वहां सिर्फ हीट में दौड़े थे और मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, हालांकि वे फाइनल के लिए क्वालीफ़ाई नहीं कर पाए। Silesia Diamond League 2023 में मौजूदा ओलंपिक, वर्ल्ड और डायमंड लीग चैंपियन मोरक्को के सूफियान एल बक्काली ने 8:03:16 के मीट रिकॉर्ड समय के साथ रेस को अपने नाम किया। केन्या के अब्राहम किबिवोट, जिन्होंने पिछले साल साबले को पछाडक़र राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण पदक जीता था, वह 8:08:03 समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच, द्रविड की जगह लेगा ये दिग्गज

डायमंड लीग में 7 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है साबले

Silesia Diamond League 2023 में फिनिश करने के साथ अविनाश साबले को डायमंड लीग फाइनल 2023 के लिए तीन क्वालीफिकेशन रैंकिंग अंक भी मिले। अब वह तीन मैचों में 7 अंकों के साथ स्टैंडिंग में नौवें स्थान पर काबिज हैं। डायमंड लीग सीरीज के प्रत्येक चरण में प्रतिस्पर्धा के लिए एथलीटों को पदक के बजाय अंक दिए जाते हैं। सभी चरणों के अंत में प्रत्येक स्पर्धा में शीर्ष आठ एथलीट डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे, जहां वे ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। सिलेसिया में ये प्रतियोगिता डायमंड लीग 2023 सीजऩ की आठवीं प्रतियोगिता थी। सीरीज का समापन 16 और 17 सितंबर को यूएसए के यूजीन में दो दिवसीय फाइनल के बाद होगा।

IND(W) vs BAN(W): वन-डे में पहली बार Bangladesh से हारी भारतीय टीम, 70 रन से दी करारी शिकस्त

डायमंड लीग में अविनाश साबले का रिकॉर्ड

रबात डायमंड लीग 2022: 8.12.48 के साथ 5वां

रबात डायमंड लीग 2023: 8.17.18 के साथ 10वां

स्टॉकहोम डायमंड लीग 2023: 8.21.88 के साथ 5वां

Silesia Diamond League 2023: 8.11.63 के साथ छठां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here