Neeraj Chopra ने जो भाला पीएम मोदी को भेंट किया, उसे BCCI ने खरीदा, चुकाई इतनी रकम

0
197
Neeraj Chopra Gifted Javelin to PM Modi, BCCI bought in E Auction, paid this amount
Advertisement

नई दिल्ली। Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जो भाला पीएम मोदी को भेंट किया था, उसे BCCI ने नीलामी में खरीद लिया। ओलंपिक चैंपियन नीरज ने यह भाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टोक्यो से लौटने के बाद प्रधानमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भेंट किया था। गत वर्ष पीएम को मिले उपहारों की नीलामी के दौरान इस भाले को बीसीसीआई ने खरीद लिया।

AIFF के अध्यक्ष बने कल्याण चौबे, ऐसा करने वाले पहले पूर्व फुटबॉलर

बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि इस भाले को बोर्ड ने नीलामी में खरीदने के लिए करीब डेढ़ करोड़ रूपए चुकाए। प्रधानमंत्री के उपहारों के संग्रह से हुई इस ई नीलामी में एकत्रित की गई धनराशि को नमामि गंगे अभियान में दिया गया। गंगा नदी की सफाई की महत्वाकांक्षी परियोजना नमामि गंगे की शुरूआत 2014 में की गई थी। पीएम को मिले इन उपहारों की यह नीलामी सितंबर-अक्तूबर के बीच 2021 में हुई थी। बीसीसीआई ने Neeraj Chopra के भाले के अलावा अन्य वस्तुओं के लिए भी बोली लगाई थी। बोर्ड अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई ने कोरोना महामारी की पहली लहर में 51 करोड़ रुपए पीएम केयर फंड में दिए थे।

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के आगे 38 रनों पर ढेर हांगकांग, सुपर-4 में पाक

BCCI ने इनके लिए भी चुकाए करोड़ों

भारतीय पैरालंपिक टीम की ओर हस्ताक्षर किया गया अंगवस्त्र एक करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं ओलंपियन भवानी देवी की तलवार सवा करोड़ रुपये में बीसीसीसीआई ने खरीदी। पैरालंपिक जेवलिन थ्रोहर सुमित अंतिम का भाला 1.002 करोड़ रुपये में और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के बॉक्सिंग ग्लव्स 91 लाख रुपये में खरीदे गए। ई नीलामी में खेल सामग्री के अलावा 1348 मोमेंटो शामिल थे, जिनकी 8600 बोलियां लगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में Tokyo Olympics Gold Medalist Neeraj Chopra ने टोक्यो में जिस भाले के थ्रो से स्वर्ण जीता था, उसको उन्होंने लुसान में स्थित ओलंपिक म्यूजियम में दान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here