Doping: एशियन गेम्स गोल्ड मैडलिस्ट एथलीट डोप टेस्ट में फेल, 2 साल का बैन

0
1376
Doping Asian Games gold medalist Indian athlete fails dope test, 2-year ban Athletics
photo credit: 2014 Getty Images
Advertisement

नई दिल्ली। Athletics: भारत की अनुभवी क्वार्टर-मिलर और एशियन गेम्स 2018 की गोल्ड मैडलिस्ट एथलीट एमआर पूवम्मा पर डोप टेस्ट में फेल होने पर दो साल का बैन लगा दिया गया है। नाडा (राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी) के एडीएपी (डोपिंग रोधी अपील पैनल) ने तीन महीने के निलंबन के पूर्व के फैसले को बदल कर अब दो साल कर दिया है।

2 साल के इस बैन के कारण एमआर पूवम्मा अब अगले साल होने वाले एशियन गेम्स, विश्व Athletics चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप से बाहर हो गई हैं।

Instagram पर कमाई में रोनाल्डो सबसे आगे, मेसी-नेमार को छोड़ा पीछे

पिछले साल 18 फरवरी को पटियाला में आयोजित इंडियन ग्रां प्री 1 के दौरान पूवम्मा का सैंपल लिया गया था। जांच के दौरान सैंपल में वाडा कोड के तहत प्रतिबंधित पदार्थ मिथाइलहेक्सानेमाइन पाया गया। अनुशासनात्मक पैनल की रिपोर्ट के आधार पर नाडा ने जून 2022 में उन्हें 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया था। इसके बाद नाडा ने पैनल की इस रिपोर्ट के खिलाफ अपील की। इस पर अब एडीएपी ने अपना फैसला सुनाया है और पूवम्मा को 2 साल के लिए बैन करने का निर्णय किया है।

IND vs AUS 1st T20: हार के बाद भी टीम इंडिया ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड

कैसा रहा है पूवम्मा का करियर

पूवम्मा एशियन गेम्स 2018 की गोल्ड मैडलिस्ट 4*400 मीटर महिला और मिश्रित रिले टीमों की सदस्य थीं। इसके अलावा वो 2014 एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल जीतने वाली 4*400 मीटर रिले Athletics टीम का भी हिस्सा थीं। पूवम्मा ने 2012 एश्यिन गेम्स में व्यक्तिगत 400 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मैडल भी जीता था। उन्हें 2015 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

टोक्यो ओलंपिक का कैंप छोड़ दिया था

टोक्यो ओलंपिक 2021 से कुछ हफ्ते पहले पटियाला में आयोजित रिले ट्रायल से बाहर होने के बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि यह एथलीट डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं। इसके बाद उन्होंने नेशनल कैंप भी खुद छोड़ दिया था।

Women’s T20 Asia Cup के शेड्यूल का ऐलान, 7 अक्टूबर को भारत-पाक भिड़ंत

जीते हुए पदक छिनेंगे

पूवम्मा ने 13 और 23 मार्च को तिरुवनंतपुरम में आयोजित इंडियन ग्रां प्री 1 और 2 में 53.39 सेकंड और 52.44 सेकंड का समय निकालकर सिल्वर मैडल जीता था। इसके अलावा अप्रैल में फेडरेशन कप में भी 52.70 सेकंड के समय के साथ सिल्वर मैडल जीता था। इस निलंबन के बाद अब उनके तीनों पदक उनसे वापस ले लिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here