नई दिल्ली। Asian Youth Athletics 2022: कुवैत में चल रही एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 (Asian Youth Athletics 2022) में भारतीय दल के खाते में अब तक कुल 11 पदक आ चुके हैं। इनमें 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मैडल हैं। 13 से 16 अक्टूबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 35 सदस्यीय भारतीय दल हिस्सा ले रहा है।
Our NCOE Athlete Kuldeep Kumar won Bronze Medal 🥉in the Pole Vault event at the 4th Asian Youth Athletics Championship Kuwait
Congratulations and best wishes from @SAI_Bengaluru 👏#asianchampionship #youthathletics #youthathlete #kuwait #polevaulter #polevault #saibengaluru pic.twitter.com/Wz2MjlZvoG
— SAI Bengaluru (@SAI_Bengaluru) October 14, 2022
Asian Youth Athletics 2022: ये हैं अभी तक के भारत के मैडलिस्ट
– कुलदीप कुमार- ब्रॉन्ज (बॉयज, पोल वॉल्ट)
– मुब्सीना मोहम्मद- सिल्वर (गर्ल्स, लॉन्ग जंप)
– आकाश यादव- गोल्ड (बॉयज़, शॉट पुट)
– सिद्धार्थ चौधरी- ब्रॉन्ज (बॉयज, शॉट पुट)
– अमित चौधरी- गोल्ड (बॉयज़, 1500 मी दौड़)
– निकिता कुमारी- ब्रॉन्ज (गर्ल्स, डिस्कस थ्रो)
– ईशा जाधव- सिल्वर (गर्ल्स, 400 मी दौड़)
– अनुष्का कुंभा- ब्रॉन्ज, (लड़कियों की 400 मी दौड़)
– अर्जुन- सिल्वर (बॉयज, जेवलिन थ्रो)
– हिमांशु मिश्रा- ब्रॉन्ज, (लड़कों, जेवलिन थ्रो)
– सबिता टोप्पो- सिल्वर (गर्ल्स की 100 मीटर बाधा दौड़)
– 2022 में भारत के लिए पहला पदक कुलदीप कुमार ने लड़कों के पोल वॉल्ट में जीता। उन्होंने 4.80 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया।
– 2022 में भारत का पहला गोल्ड मैडल आकाश यादव ने बॉयज शॉटपुट में 19.37 मीटर के प्रयास के साथ जीता।
Paris Olympics 2024: रुद्राक्ष पाटिल बने शूटिंग वर्ल्ड चैंपियन, गोल्ड के साथ कटाया ओलंपिक का टिकट
आकाश यादव ने खोला गोल्ड मैडल का खाता
17 वर्षीय आकाश यादव ने Asian Youth Athletics 2022 में अपने इवेंट के पहले अटैम्प्ट में 18.55 मीटर का थ्रो किया। उलका दूसरा थ्रो फाउल गया। इसके बाद उन्होंने अपने अगले दो प्रयासों में 18.10 मीटर और 17.54 मीटर थ्रो किया और फिर 19.34 मीटर के विशाल थ्रो के साथ गोल्ड मैडल हांसिल किया। दूसरी ओर, सिद्धार्थ ने बेहतर शुरुआत की, लेकिन अपने अंतिम प्रयास में 19 मीटर का ही थ्रो कर सके और ब्रॉन्ज मैडल से संतोष करना पड़ा। वह केवल 1 सेमी से सिल्वर से चूक गए क्योंकि कतर के जिब्राइन अहमत ने 19.01 मीटर के साथ सिल्वर मैडल जीता।
Gold 🥇 for Amit Chaudhary in the Men’s 1500m event at the 4th Asian Youth Athletics Championship Kuwait with a timing of 4:04.59s
Congratulations and best wishes from @SAI_Bengaluru 👏#asianchampionship #youthathletics #youthathlete #kuwait #saibengaluru pic.twitter.com/WWRHixEj2K
— SAI Bengaluru (@SAI_Bengaluru) October 14, 2022
शॉटपुट में अमित चौधरी को गोल्ड
शॉटपुट में डबल पोडियम के कुछ ही मिनिटों के बाद, अमित चौधरी ने Asian Youth Athletics 2022 में पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में 4ः04.59 का समय निकालते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया। जबकि सुलेमान अस्सी ने इस इवेंट में 4ः06.36 का समय निकालते हुए सिल्वर मैडल जीता। ब्रॉन्ज मैडल कजाकिस्तान के आइबोल उमर के नाम रहा। जिन्होंने यह दौड़ 4ः07.99 के समय में पूरी की।
Women’s Asia Cup 2022: थाईलैंड को 74 रनों से हराकर भारत फाइनल में
MUBSSINA MOHAMM won Silver 🥈 Medal in the Girl’s Long Jump event at the 4th Asian Athletics Youth Championship 2022 Kuwait
Congratulations and best wishes from @SAI_Bengaluru 👏🇮🇳#saibengaluru #sportsauthorityofindia #youthathletics #championship #kuwait #asianchampionship pic.twitter.com/BTYHqoRlBv
— SAI Bengaluru (@SAI_Bengaluru) October 14, 2022
मुब्सीना ने दिलाया भारत को सिल्वर
नेशनल एथलेटिक्स मीट की मैडलिस्ट लक्ष्यद्वीप की पहली एथलीट, मुब्सीना मोहम्मद ने महिलाओं की लंबी कूद में सर्वश्रेष्ठ 5.91 मीटर के साथ सिल्वर मैडल जीता। भारत की ही एक अन्य लॉंग जम्पर दिव्याश्री 5.64 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ छठे स्थान पर रहीं। पोल वॉल्ट में कुलदीप कुमार ने 4.80 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता। पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में एकमात्र भारतीय, अबीराम पी 52.34 सेकंड के साथ हीट में अंतिम स्थान पर रहे।